आगरा के निरीक्षक श्री एकांत सोलंकी एवं कपिल चहर को अनैतिक वीआईपी कल्चर का विरोध करने पर आगरा के आयुक्त द्वारा किये गए

 


आपको अवगत कराना है कि सीजीएसटी एंड कस्टम्ज़ के निरीक्षक संघ के लोग दिनांक 06 मार्च 2019 को अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ रहे हैं। धरने की मुख्य मांग विभाग में आगरा के निरीक्षक श्री एकांत सोलंकी एवं कपिल चहर को अनैतिक वीआईपी कल्चर का विरोध करने पर आगरा के आयुक्त द्वारा किये गए
अनैतिक रूप से सस्पेंशन के खिलाफ है और मांग सस्पेंशन त्वरित वापस लेना हैं। पहले भी प्रधानमंत्री को संगठन द्वारा लिखी गये पत्र में विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार, आईआरएस अधिकारियों द्वारा संसाधनों के अनैतिक दोहन और अंग्रेज़ी मानसिकता के ख़िलाफ़ आगरा का नाम भी उजागर किया जा चुका है।
अतः आपसे निवेदन है कृपया इस कार्यक्रम को अपने चैनेल/अख़बार /एजेंसी द्वारा कवर कराने का कष्ट करें।


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से