अभी तक बीजेपी की ओर से वेबसाइट को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

भारतीय जनता पार्टी की ऑफिशियल वेबसाइट हैक होने की खबर है। साइट अब खुल नहीं रही है। जानकारी के मुताबिक पहले वेबसाइट हैक हुई, फिर वेबसाइट ऑफलाइन हो गई। हालांकि, अभी तक बीजेपी की ओर से वेबसाइट को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है।


जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे जब बीजेपी की वेबसाइट www।bjp।org को खोला गया, तो इसमें पीएम मोदी और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल का एक वीडियो नजर आ रहा था। इसी के साथ वेबसाइट पर कुछ अभद्र भाषा का इस्‍तेमाल किया गया था। कुछ ही देर बाद साइट ऑफ लाइन हो गई और एरर का मैसेज दिखने लगा।


बीजेपी की ऑफिशियल साइट हैक होने की बात कांग्रेस की सोशल मीडिया और कम्युनिकेशन सेल इंचार्ज दिव्य स्पंदना (राम्या) ने भी अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'भाइयो और बहनो! अगर आपने अभी तक बीजेपी की वेबसाइट चेक नहीं की है, तो देख लीजिए। आप बहुत कुछ मिस कर रहे हैं।'


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से