बैठक में घायल के परिवार की सुरक्षा बढायी जाने का फैसला लिया गया

 


कृष्णानगर लूट और दोहरे हत्याकांड को लेकर एडीजी जोन की अध्यक्षयता में की गई समीक्षा बैठक


बैठक में आईजी रेंज, एसएसपी लखनऊ, पुलिस अधीक्षक विधानसभा, एसपी पूर्वी एसपी क्राइम, एसपी नार्थ, सीओ कृष्णानगर, सीओ गाज़ीपुर, सीओ हज़रतगंज समेत क्राइम ब्रांच की टीम मौजूद रही


बैठक में घायल के परिवार की सुरक्षा बढायी जाने का फैसला लिया गया


घटना का शीघ्र-अतिशीघ्र अनावरण हेतु विभिन्न जनपदों में 05 टीमें भेजी गयी है जो घटना के अनावरण में निरन्तर प्रयासरत है


दुकान के कर्मचारियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही


विभिन्न व्यापार मण्डल/व्यापारियों से मिलकर वार्ता की गयी


कल से सभी थानेे सर्किलवार सर्राफा व्यापार मण्डलों से समन्वय मीटिंग करेगें


घटना के अनावरण हेतु सर्विलांस रिपोर्ट का इंतजार कर रही है पुलिस


पुलिस द्वारा जारी किये गये सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे दो संदिग्धों की पहचान जनता द्वारा अभी तक नहीं की जा सकी


लगातार अधिकारी सनसनीखेज़ घटना को लेकर बैठक कर रहे है और जल्द ही घटना का खुलासा करने का दावा कर रहे है पर पुलिस को अभी तक नहीं लगा बदमाशों का कोई सुराग ।


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से