लोकसभा चुनाव 2019: शत्रुघ्न सिन्हा आज कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल

लोकसभा चुनाव 2019: शत्रुघ्न सिन्हा आज कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल
भाजपा ने अपने बागी सांसद शत्रुघ्न सिंहा का टिकट काट दिया है। उनकी जगह पार्टी ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को पटना साहिब से चुनाव मैदान में उतारा है। शत्रुघ्न सिंहा भाजपा और मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ लगातार हमला कर रहे हैं। ऐसे में यह तय माना जा रहा था कि पार्टी उन्हें टिकट नहीं देगी।


बता दें कि इससे पहले एनडीए ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बिहार की 40 में से 39 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी थी। जिसमे भाजपा और जदयू 17-17 सीटों पर जबकि रामविलास पासवान की लोजपा छह सीट पर चुनाव लड़ेगी।


एनडीए के तीन दलों के बीच पहले ही ये समझौता हो चुका था। लोजपा ने अभी पांच उम्मीदवारों के ही नाम जारी किए हैं। खगड़िया से उम्मीदवार के नाम का एलान अभी नहीं किया गया है।


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से