महासचिव जेपी नड्डा ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की।

राजधानी लखनऊ


भाजपा ने जारी की एक और सूची, छह राज्यों के 46 उम्मीदवारों का एलान



लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भाजपा ने शनिवार शाम एक और सूची जारी कर दी। महासचिव जेपी नड्डा ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। सूची में 48 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। इसमें झारखंड, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, गोवा, कर्नाटक और मध्य प्रदेश के उम्मीदवार शामिल हैं। झारखंड और गुजरात में कई सांसदों के टिकट काटे गए हैं।
इसके साथ ही गुजरात और गोवा के लिए लिए तीन-तीन विधानसभा उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया। जेपी नड्डा ने बताया कि पार्टी ने अबतक पांच सूची जारी की है और 286 उम्मीदवारों की घोषणा चुकी है।


मध्यप्रदेश - 15 सीटें


मुरैना- नरेंद्र तोमर
टीकमगढ़- वीरेंद्र खटीक
दामोह- प्रहलाद पटेल (मौजूदा सांसद)
सतना-गणेश सिंह (मौजूदा सांसद)
रीवा- जनार्दन मिश्रा (मौजूदा सांसद)
शहडोल - हिमाद्री सिंह
जबलपुर- राकेश सिंह (मौजूदा सांसद)
मंडला- फग्गन सिंह कुलस्ते (मौजूदा सांसद)
होशंगाबाद- उदय प्रताप सिंह (मौजूदा सांसद)
उज्जैन-अनिल फिरोजिया
मंदसौर- सुधीर गुप्ता (मौजूदा सांसद)
खंडवा- नंद सिंह चौहान (मौजूदा सांसद)
भिंड - संध्या राय
सीधी - रीति पाठक (मौजूदा सांसद)
बैतूल- दुर्गादास उइके


झारखंड - 10 सीटें


जमशेदपुर-विद्युत महतो
दुमका- सुनील सोरेन
राजमहल - हेमराज मुर्मू
गोड्डा- निशिकांत दूबे
धनबाद-पशुपति नाथ सिंह
सिंहभूम- लक्ष्मण गिलुवा
खूंटी - अर्जुन मुंडा
लोहरदगा-सुदर्शन भगत
पलामू- विष्णुदयाल शर्मा
हजारीबाग - जयंत सिन्हा


गुजरात - 15 सीटें


कच्छ- विनोद भाई चावड़ा
साबरकांठा- दीप सिंह राठौर
अहमदाबाद वेस्ट- किरीट भाई सोलंकी
सुरेंद्रनगर- महेंद्र भाई मुंजपाड़ा
राजकोट-मोहन भाई कुंदरिया
अमरेली-नारन भाई खचाड़िया
जमनगर - पूमनबेन
भावनगर- भारती बेन सियाल
खेड़ा-देवूसिंह चौहान
दाहोद-जसवंत सिंह भाभोर
वडोदरा- रंजन बेन भट्ट
भरूच-मनसुख भाई बसावा
बलसाड- केसी पटेल
नवसारी- सीआर पाटिल
बारदोली-प्रभु भाई बसावा


हिमाचल - चार सीटें


कागड़ा - कृष्ण कपूर
मंडी - रामस्वरूप शर्मा
हमीरपुर-अनुराग ठाकुर
शिमला- सुरेश कश्यप


कर्नाटक - दो सीटें

कोलार- मुनीस्वामी
मांडया-सुमलता (निर्दलीय को समर्थन)


गोवा - दो सीटें


गोवा नॉर्थ- श्रीपद नाइक
गोवा साउथ - नरेंद्र केशव सवारीकर


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से