ओमेक्स के फ्लैट नंबर 110 से बरामद हुई 3 करोड़ की ब्लैक मनी।

 


लखनऊ


गोसाईगंज के ओमेक्स सिटी से बरामद हुई भारी मात्रा में ब्लैक मनी।


ओमेक्स के फ्लैट नंबर 110 से बरामद हुई 3 करोड़ की ब्लैक मनी।


500 और 2000 के नोटों को बेड के नीचे छुपा रखा था।


मौके से आधा दर्जन युवक हिरासत में, असलहे भी मिले।


हिरासत में लिए गए सभी युवक सुल्तानपुर के रहने वाले।


बरामद रकम और हिरासत में लिए लड़कों को अहमा मऊ चौकी में की गई पूछताछ।


अब बाकी रकम बरामदगी के लिए किसी अन्य स्थान पर की जा रही पूछताछ।


कृष्णा नगर में 5 करोड की ब्लैक मनी के बाद अब गोसाईगंज में तीन करोड़ की ब्लैक मनी मिली।


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से