पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी भारत पर आतंकी हमलों के लिए जैश का इस्तेमाल करती है : परवेज़ मुशर्रफ


पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी भारत पर आतंकी हमलों के लिए जैश का इस्तेमाल करती है : परवेज़ मुशर्रफ


पाकिस्तान की सेना एक तरफ कह रही है कि आतंकी संगठन ‘जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) का देश में कोई अस्तित्व ही नहीं है.’ दूसरी तरफ़ इसी सेना के प्रमुख और पाकिस्तान के राष्ट्रपति रह चुके परवेज़ मुशर्रफ ने ख़ुलासा किया है कि ‘पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी (इंटर सर्विसेज़ इंटेलीजेंस- आईएसआई) भारत पर आतंकी हमलों के लिए जैश का इस्तेमाल करती है.’


परवेज़ मुशर्रफ के मुताबिक उनके राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान भी जैश का इस्तेमाल भारत पर हमलों के लिए किया गया. पाकिस्तानी पत्रकार नदीम मलिक को टेलीफोन पर दिए साक्षात्कार में मुशर्रफ ने यह ख़ुलासा किया. साथ ही यह भी बतया कि जेईएम ने दिसंबर-2003 में उन्हें भी मारने की कोशिश की थी. इस तरह के प्रयास दो बार किए गए. ख़बरों के मुताबिक नदीम मलिक के फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर इस साक्षात्कार के वीडियो क्लिप साक्षा किए गए हैं.


हालांकि परवेज़ मुशर्रफ से जब यह पूछा गया कि सब पता होने के बावज़ूद उन्होंने अपने कार्यकाल (1999-2003) में जेईएम पर कार्रवाई क्यों नहीं की? तब उनका कहना था कि वह ‘समय अलग था.’ अलबत्ता उन्होंने पाकिस्तान की मौज़ूदा इमरान खान सरकार की इस बात के लिए तारीफ़ की है कि उसने जेईएम के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने का हौसला दिखाया है.


 


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से