पहली ये कि मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने प्रदेश में ओबीसी आरक्षण का कोटा बढ़ाकर 27% कर दिया है। ये कोटा अभी तक सीएम शिवराज सिंह चौहान के राज में मंडल कमीशन लागू होने के वावजूद मात्र 14% ही लागू था।

 


आज दो बड़ी अच्छी खबरें आई हैं। पहली ये कि मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने प्रदेश में ओबीसी आरक्षण का कोटा बढ़ाकर 27% कर दिया है। ये कोटा अभी तक सीएम शिवराज सिंह चौहान के राज में मंडल कमीशन लागू होने के वावजूद मात्र 14% ही लागू था।


दूसरी अच्छी खबर ये है कि केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में विश्वविद्यालय में आरक्षण विरोधी 13 पॉइंट रोस्टर को खारिज करने वाले अध्यादेश को मंजूरी दे दी गयी है। विश्वविद्यालयों की भर्ती में अब पुराना 200 पॉइंट रोस्टर ही लागू होगा। इसके लिए हम आप सब एक दूसरे को बधाई दे सकते हैं। इस जीत में सोशल मीडिया से लेकर जमीन पर आंदोलन करने वालों का सबसे महत्वपूर्ण योगदान रहा है। ऐसे ही लिखते बोलते रहिये। यकीन जानिए इससे भी फर्क पड़ता है। जो लोग 5 मार्च के भारत बंद का मजाक उड़ा रहे थे उन्हें सौ टन नमक भेज रहा हूँ। आप लोग भी उन्हें बरनॉल भेज सकते हैं। ऐसी जलन में उनके काम आएगा।


हमारे बड़े भाई आदरणीय प्रोफेसर रामगोपाल यादव जी व हमारे अजीज साथी बदायूं यूपी से सपा सांसद श्री धर्मेन्द्र यादव जी का भी 13 पॉइंट रोस्टर को खारिज करवाने में बड़ा महत्वपूर्ण योगदान रहा है हम इन दोनों ही महान हस्तियों को इस महत्वपूर्ण जीत हाशिल करने पर उन्हें हिर्दय से धन्यवाद देते हैं।


दोस्तो ओलम्पिक में आरक्षण नही है सारे गोल्ड ओबीसी/ दलित ही लेकर आ रहे हैं ओर मेरिट वाले सिर्फ वही पास हो रहे हैं जहाँ उनके चाचा उनका इंटरव्यू ले रहे हैं,


दादरी ग्रेटर नोएडा यूपी से समाजवादी विचार लेखक इंजीनियर लख्मीचंद यादव।


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से