प्रदेश के मिड डे मील के रसोइयों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम सभी को ये सोचना चाहिए कि नियम एवं कानून के दायरे में ही किया जाए।

प्रदेश के मिड डे मील के रसोइयों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम सभी को ये सोचना चाहिए कि नियम एवं कानून के दायरे में ही किया जाए।
आज पूरे प्रदेश में आप सभी रसोइयों का महत्वपूर्ण योगदान है।
केन्द्र एवम् प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पहले नहीं मिलता था, अब मिलना शुरू हुआ है।
एक लाख 68 हजार विद्यालय में लाखो बच्चे पढ़ते है।
एक समय था जब देश का प्रधानमंत्री कहता था कि 100 रुपए में 10 रुपए ही गरीब तक पहुंचता है जबकि आज प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सभी लाभार्थियों को अकाउंट में पैसा मिलता है।
एक समय था जब रसोई गैस लोगो को नहीं मिलता था आज मोदी जी के द्वारा सभी ग्रामीणों को रसोई गैस मिला है।
सरकार का मतलब चुनिंदा लोगों का न होकर समाज के सभी लोगो होना चाहिए जो कि प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का यही लक्ष्य है।
बीमारियों का इलाज ही स्वछता को अपनाने से आधी हो जाता है।
उज्वला योजना के तहत सभी को रसोई गैस मिलेगा।
ऐसे ही सभी परिवारों को स्वछता को लागू करने के लिए शौचालय मिलेगा।
ग्रामीण इलाकों में आवास के लिए 1.20 लाख लाभार्थी को मिल रहा है।
आयुष्मान भारत से दवा कराने के लिए साल भर में एक लाख रुपए मिलेगा।



 



Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से