राजकीय आश्रय पद्धति विद्यालय (बालिका) मोहान रोड़ लखनऊ में शिक्षा सत्र 2019-20 में कक्षा 06, 07, 08 एवं 09 में रिक्त स्थानों पर छात्र/छात्राओं के प्रवेश परीक्षा हेतु विभाग द्वारा प्रवेश परीक्षा दिनांक 27 मार्च 2019 को आयोजित की गयी है

 


जिला सूचना कार्यालय लखनऊ

लखनऊ-08 मार्च 2019,   मुख्य विकास अधिकारी, लखनऊ श्री मनीष बँसल ने बताया कि  समाज कल्याण विभाग द्वारा जनपद लखनऊ में संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय (बालक) एवं राजकीय आश्रय पद्धति विद्यालय (बालिका) मोहान रोड़ लखनऊ में शिक्षा सत्र 2019-20 में कक्षा 06, 07, 08 एवं 09 में रिक्त स्थानों पर छात्र/छात्राओं के प्रवेश परीक्षा हेतु विभाग द्वारा प्रवेश परीक्षा दिनांक 27 मार्च 2019 को आयोजित की गयी है। कक्षा 06, 07, 08 एवं 09 की प्रवेश में सम्मिलित होने के लिए प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत् छात्र पात्र होगें तथा कक्षा 11 में रिक्त स्थानों पर कक्षा 10 में उत्तीर्ण किसी भी बोर्ड के छात्र पात्र होंगे जिनका चयन कक्षा 10 में प्राप्तांको की मेरिट के आधार पर किया जायेगा। राजकीय आश्रम पद्वति विद्यालय (बालक) में केवल अनुसूचित जाति एवं स्वच्छकार समुदाय के पात्र छात्र ही आवेदन हेतु अर्ह होगें तथा राजकीय आश्रम पद्वति विद्यालय (बालिका) मोहान रोड़ लखनऊ में अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के पात्र छात्राएं आवेदन हेतु अर्ह होंगे। उक्त विद्यालयों में प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र/छात्रायें सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य से सम्पर्क कर प्रवेश सम्बन्धी जानकारी तथा प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप प्राप्त कर, निर्धारित तिथि 18 मार्च 2019 तक वांछित अभिलेखों सहित जमा कर सकते है। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 18 मार्च 2019 है। आवेदन पत्र भेजने का स्थान छात्रों हेतु- राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय (बालक) मोहान रोड़ लखनऊ। छात्राओं हेतु- राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय (बालिक) मोहान रोड़ लखनऊ।

Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से