सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान 23 मार्च को हर साल हम लोहिया का जन्मदिन मनाते हैं,

 


लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान


23 मार्च को हर साल हम लोहिया का जन्मदिन मनाते हैं,


आज ही भगत सिंह, राजगुरु और अन्य शहीदों को याद करते हैं,


लोहिया ने जातिवाद के खिलाफ संघर्ष 


राम मनोहर लोहिया को हम नमन करते हैं-अखिलेश


धरती का सबसे बड़ा लोकतंत्र का पर्व होने जा रहा है,


लोहिया और डॉ अंबेडकर देश को नई दिशा देना चाहते थे,


मुलायम और कांशीराम जी ने इस मूवमेंट को आगे बढ़ाया था,


लोहिया की विरासत को सपा ने आगे बढ़ाया,


बीजेपी और मोदी जी को सेक्युरिज्म को आगे बढ़ाया,


जाति का सबसे ज्यादा जहर बीजेपी ने घोला,


बीजेपी ने सपा और बीएसपी के गठबंधन को सांप छछुंदर बताया था,


बीजेपी किसी को राष्ट्रभक्ति का सर्टिफिकेट नहीं दे सकती,


बीजेपी राष्ट्र वाद के पीछे छुप कर बात करती है,


अच्छे दिनों की अब कोई बात नहीं कर रही,


बीजेपी अपने वादों के खिलाफ काम करने वाली पार्टी है,


जल्द ही आजमगढ़ और बाकी जगहों पर नामांकन के लिए आपको बुलाऊंगा,


डिम्पल ने कन्नौज से कहा तो कन्नौज से नामांकन करेंगी


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से