शिविर में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन तथा वीवीपैट डिवाइस का भी डेमोंस्ट्रेशन भी किया जाएगा।


: आवश्यक सूचना
नामांकन सूचना प्रसारण हेतु आज 8 बजे सायं अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री बी डी आर तिवारी मीडिया सेण्टर निर्वाचन जनपथ सचिवालय सातवें


तल पर संक्षिप्त प्रेस वार्ता करेंगे।
पुराने लखनऊ में हैदरगंज चौराहे से मेडिकल कालेज चौराहे तक बन रहे फ्लाई ओवर का काम जिस धीमी गति से चल रहा है उसको देख के नही लगता कि 2 साल में ये फ्लाई ओवर बन जायेगा । पांच महीने होने के बाद अभी तक एल पिलर तक न बन सका । लखनऊ के सांसद जी को इस धीमी गति से हो रहे काम को देखना चाहिए वरना दस साल लग जायेंगे और लोगो की परेशानी बढ़ती जायेगी आगामी बुधवार 27 मार्च को लखनऊ प्रेस क्लब में प्रात 11:00 बजे जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशल राज शर्मा के निर्देशन में एक विशेष कैंप आयोजित किया जा रहा है। जिसमें मौके पर ही फॉर्म 6 भरवा कर छूट गए मीडिया बंधुओं को वोटर लिस्ट में जोड़ने के साथ ही मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध कराए जाने की कार्रवाई की जाएगी ।सभी मीडिया कर्मियों से अनुरोध है जिनके नाम मतदाता सूची में अभी तक शामिल नहीं किए गए हैं वह उक्त शिविर में आकर मतदाता बनें। इसके लिए अपने साथ एड्रेस आईडी प्रूफ तथा पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है। शिविर में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन तथा वीवीपैट डिवाइस का भी डेमोंस्ट्रेशन भी किया जाएगा।


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से