इमरजेंसी गेट व शीशों के पास लगे हैमर की जांच करते एआर एम गर्ग।

आगरा एक्सप्रेस वे पर हुई बस मे आग लगने की घटना के बाद मंगलवार को आलमबाग बस स्टेशन पर एसी बसों की इमरजेंसी गेट व शीशों के पास लगे हैमर की जांच करते एआर एम गर्ग। ज्ञात हो कि 25 मार्च की रात्रि आगरा एक्सप्रेस वे पर स्कैनिया मे आग लग गयी थी जिसमें चार लोगों की मौत हो गयी थी,उक्त मामले की जांच भी चल रही है वही आज शाम एहतियात के तौर पर एआरएम गर्ग ने आज बस अड्डे पर एसी बसों की जांच की और हर सीट पर हैमर लगे है कि नही इसको भी जांचा।



Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से