साल 2014 के चुनाव में इस सीट पर दूसरे नंबर पर बीएसपी, तीसरे पर कांग्रेस और चौथे नंबर पर सपा थी।

प्रतापगढ़ लोकसभा सीट से कौन-कौन है टिकट के दावेदार

यूपी की प्रतापगढ़ लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद अपना दल के कुंवर हरिबंश सिंह हैं। उन्होंने बसपा को हराकर ये सीट जीती थी। साल 2014 के चुनाव में इस सीट पर दूसरे नंबर पर बीएसपी, तीसरे पर कांग्रेस और चौथे नंबर पर सपा थी। साल 2014 में अपना दल ने भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था।
प्रतापगढ़ लोकसभा सीट के अंतर्गत पांच विधानसभा क्षेत्र आते हैं। जिनके नाम रामपुर खास, विश्वनाथ गंज, प्रतापगढ़, पट्टी और रानीगंज हैं।
देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू ने अपना राजनीतिक कैरियर इसी सीट से शुरू किया था।
साल 2014 में 1716394 मतदाताओं ने वोट दिया था।
पुरुष मतदाताओं की संख्या 53 प्रतिशत और महिला मतदाताओं की संख्या 46 प्रतिशत थी।
प्रतापगढ़ की 85 प्रतिशत आबादी हिंदू और 14 प्रतिशत जनसंख्या मुस्लिम है।
यहाँ चर्चा है कि प्रतापगढ़ लोकसभा सीट से सपा-बसपा गठबंधन से डा0 सिंधुजीत सिंह बबलू , इंद्रजीत सरोज , अशोक त्रिपाठी में किसी एक को प्रत्याशी बनाया जा सकता है।
भाजपा से पूर्व विधायक हरि प्रताप सिंह की भी दावेदारी चल रही है।
राजा भैया की पार्टी से अक्षय प्रताप सिंह तथा अपना दल से कृष्णा पटेल का चुनाव लड़ना तय है । कांग्रेस से प्रमोद तिवारी या रत्ना सिंह चुनाव मैदान में आ सकती है। सपा बसपा गठबंधन के बाद इस सीट पर आगामी लोकसभा चुनाव दिलचस्प हो गया है।


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से