सच में दुनिया बहुत हसीन हैं

लखनऊ


. यह कहानी है गुजरते "वक़्त" की...
पचास साल पहले की बात है। लखनऊ के कॉल्विन ताल्लुकेदार्स कॉलेज के कक्षा चार के छात्र ने अपनी टीचर से कहा था...मैंम...मैं बड़ा होकर डॉक्टर बनूंगा और आपका भी इलाज करूंगा।
आखिर पचास साल बाद वो घड़ी भी आई...छात्र की बुज़ुर्ग टीचर इलाज कराने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनीवर्सिटी पहुंची तो पता चला कि वहाँ का सबसे बड़ा डॉक्टर तो उनका वही स्टूडेंट है...जिसने पचास साल पहले उनसे डॉक्टर बनने का वादा किया था।
टीचर-स्टूडेंट जब मिले तो कुछ देर तक विभाग का माहौल तालियों से गडगड़ाता रहा...क्यूंकि उस महिला टीचर के शिष्य ने खुद अपनी कुर्सी अपनी टीचर के लिए छोड़ दी। अपने स्टूडेंट की कुर्सी पर जब टीचर बैठीं तो घंटों उनके आँसू नहीं रुके और विभाग में तालियों की गड़गड़ाहट...


सच में दुनिया बहुत हसीन हैं और बहुत ही इमोशनल..


.DR. A P TIKKU....HEAD OF THE DEPT. KGMC DENTAL COLLEGE LUCKNOW.


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से