दिमागी बुखार क्या है औऱ कैसे होता है इस से बचाव कैसे करे विषय पर आज एक कार्यशाला का आयोजन किया पढ़े पूरी खबर

उत्तर प्रदेश में एक जुलाई से सुरु होरहे विषेष संचारी रोग नियंत्रण तथा दस्तक अभियान का दुतीय चरण पर दिमागी बुखार से जंग के ऊपर आज लख़नऊ के होटल गोल्डन टूलिप में मीडिया कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें मिशन निदेशक पंकज कुमार IAS ने बताया किसी भी कार्यक्रम की सफलता में मीडिया सोशल,/ मीडिया की भूमिका अहम है 


दिमागी बुखार को नियंत्रण करने में सबसे बड़ी समस्या इलाज में देरी है पंकज कुमार मिशन निदेशक आईएएस ने ये बात कार्यशाला में कही।


उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में संचारी रोग नियंत्रण तथा18 जिलों में दिमागी बुख़ार से लडने के लिए विशेष दस्तक अभियान सुरु किया जा रहा है।






Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से