जुलाई से सभी जनपदों में महिला आयोग करेगा जन सुनवाई कोन कोन सदस्य किस जिले में करेंगी जन सुनवाई पढे पूरी खबर

 


प्रदेश के 25 जनपदों में जुलाई के प्रथम बुधवार को होगी महिला जनसुनवाई


लखनऊ, दिनांक 28 जून, 2019


राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश के 25 जनपदों में 03 जुलाई 2019 बुधवार को महिला जनसुनवाई की जायेगी। जनसुनवाई महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू सिंह तथा 24 अन्य सदस्यों द्वारा की जायेगी।


यह जानकारी देते हुए सदस्य सचिव महिला आयोग ने अवगत कराया है कि आयोग की उपाध्यक्षा श्रीमती अंजू सिंह जनपद संतकबीरनगर में सुनवाई करेंगी जबकि अन्य सदस्यों में डाॅ0 प्रियम्बदा तोमर जनपद मुजफ्फरनगर, श्रीमती अनीता सिंह भदोही, श्रीमती इन्द्रवास सिंह बलरामपुर, श्रीमती रश्मि जायसवाल फर्रूखाबाद, श्रीमती सुनीता बंसल बाराबंकी, श्रीमती निर्मला द्विवेदी गोरखपुर, श्रीमती राखी त्यागी बागपत, श्रीमती मीना चैबे चंदौली, श्रीमती अवनी सिंह मुरादाबाद, श्रीमती निर्मला दीक्षित कासगंज, श्रीमती मीना कुमारी बुलन्दशहर, डाॅ0 कंचन जायसवाल ललितपुर, श्रीमती पूनम कपूर कानपुर देहात, श्रीमती मनोरमा शुक्ला रायबरेली, सुश्री उषा रानी प्रयागराज, श्रीमती अनिता सचान अमेठी, श्रीमती सुमन सिंह सुल्तानपुर, श्रीमती शशि मौर्या आजमगढ़, श्रीमती संगीता तिवारी बलिया, श्रीमती कुमुद श्रीवास्तव श्रावस्ती, श्रीमती रामसखी कठेरिया एटा, श्रीमती अनामिका चैधरी सोनभद्र, श्रीमती शशिबाला भारती बहराइच तथा श्रीमती प्रभा गुप्ता जनपद बांदा में सुनवाई करेंगी।


ज्ञात हो कि प्रदेश में राज्य महिला आयोग द्वारा महिला उत्पीड़न की रोकथाम, पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने तथा आवेदक अथवा आवेदिका की सुविधा को ध्यान में रखकर जनपदों में ही जनसुनवाई की जा रही है। जनसुनवाई के साथ-साथ जनपद में महिला उत्पीड़न संबंधी घटनाओं की समीक्षा भी होगी जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष एवं संबंधित थाने के क्षेत्राधिकारी को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।



Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से