क्षेत्रीय अध्यक्ष पद पर रूपेश कुमार दूसरी बार भी जीते

रूपेश कुमार दूसरी बार क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं सुभाष वर्मा क्षेत्रीय मंत्री निर्वाचित
        लखनऊ
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के यूनियन उत्तर प्रदेश रोडवेज इम्प्लाईज यूनियन के लखनऊ क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष के चुनाव में रूपेश कुमार अपने प्रतिद्वंद्वी स्वदेश मिश्रा को पराजित करते हुए दुसरी बार क्षेत्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।


वहीं क्षेत्रीय मंत्री के पद के एन एन पांडेय को पराजित करते हुए सुभाष वर्मा क्षेत्रीय मंत्री निर्वाचित हुए हैं।


क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय मंत्री पद के चुनाव में कुल 66 मत पड़े जिसमें 38 मत प्राप्त कर रूपेश कुमार को 10 मतों विजयी घोषित किया गया तथा 28 मत स्वदेश मिश्रा को मिले, क्षेत्रीय मंत्री पद के चुनाव में भी सुभाष वर्मा को 38 मत एवं एन एन पांडेय को 28 मत प्राप्त हुए।


रूपेश कुमार ने क्षेत्रीय अध्यक्ष पद पर रहतेे हुए पिछले 2 साल में कर्मचारियों की परेशानियों को शासन स्तर पर बहुत जल्दी पहुचाया जिससे उनकी समस्याओं का निराकरण होसका


कर्मचारियों से जुड़े तमाम मुद्दे जैसे कि म्रतक आश्रितों को नियमित करने,इलाहबाद रूट पर डीडीआर लागू कराने,परिवहन को राजकीय रोडवेज करने,आलमबाग डिपो में निलंबित चल रहे कर्मचारियों को बहाल कराने,संविदा कर्मचारियों को नियमित कराने, एवम किलोमीटर की जगह फिक्स मानदेय लागू कराने के मुददो पर लडाई लड़ी


जिसमे काफी हद तक सफलता मिली जिससे रोडवेज कर्मचारियों के दिलो मे रूपेश कुमार ने अपनी जगह बनाली जोकि रूपेश कुमार को दुसरी बार क्षेत्रीय अध्यक्ष पद पर लेकर गई।
इस अवसर पर रूपेश कुमार ने कहा कि यह जीत हमारी नहीं कर्मचारियों की जीत है। मैं पिछले कार्यकाल में भी कर्मचारियों के हित एवं मान सम्मान के लिए लड़ाई लड़ता रहा आगे भी लड़ता रहूंगा।



Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से