मंगल कामना

*उत्तिष्ठोत्तिष्ठ देवेश*
*उत्तिष्ठ ह्रदयेशय|*
*उत्तिष्ठ त्वमुमास्वामिन्*
*ब्रह्माण्डे मड्गलं कुरु||*
*जानामि धर्मं न च मे प्रवृत्ति-*
*र्जानाम्यधर्मं न च मे निवृत्ति:|*
*त्वया महादेव ह्रदि स्थितेन*
*यथा नियुक्तोsस्मि तथा करोमि||*


अर्थात- हे देवेश्वर! उठिये उठिये| मेरे हृदय में शयन करने वाले देवता! उठिए| हे उमाकान्त! उठिए और ब्रह्मांड में सबका मंगल कीजिए| मैं धर्म को जानता हूँ, किंतु मेरी उसमें प्रवृत्ति नहीं होती| मैं अधर्म को जानता हूँ, पर मैं उससे दूर नहीं हो पाता| हे महादेव! आप मेरे हृदय में स्थित होकर मुझे जैसी प्रेरणा देते हैं, वैसा ही मैं करता हूँ|


*🌻🌺🌺🌻*


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से