मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर ने मलिहाबाद पहुंचकर गोविंद सैनी के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित श्रद्धांजलि दी।

*पत्रकार गोविंद सैनी पंचतत्व में विलीन*
* "हिंद वतन" के कार्यालय में पत्रकारों ने शोकसभा कर दी श्रद्धाजंली।


लखनऊ। वरिष्ठ पत्रकार अधिवक्ता व ग्रामीण पत्रकार कल्याण समिति के संरक्षक गोविंद सैनी के निधन की खबर पर संसद सत्र में भाग लेने दिल्ली गए मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर ने मलिहाबाद पहुंचकर गोविंद सैनी के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित श्रद्धांजलि दी। सैनी जी की शव यात्रा में उप जिलाधिकारी विकास कुमार सिंह एवं बड़ी संख्या में पत्रकार, अधिवक्ता व नागरिकों ने शामिल होकर उन्हे अर्श्रपूरित विदाई दी। मलिहाबाद के कोनेश्वर धाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया।


लंबे समय तक "दैनिक जागरण" व कई अन्य समाचारपत्रों से जुड़े रहे वरिष्ठ पत्रकार (60 वर्षीय) गोविंद सैनी का कल शाम शताब्दी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था, वे पिछले एक वर्ष से बीमार चल रहे थे। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने भी उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।


गोविंद सैनी के निधन पर दैनिक "हिंद वतन" के गढ़ीपीर खां स्थित प्रधान कार्यालय में हुई शोक सभा में संपादक मो. इनाम खान ने कहा कि सैनी जी की राजधानी के ग्रामीण क्षेत्र में एक अलग पहचान थी, पत्रकारिता के साथ साथ ही अधिवक्ता के रूप में भी उन्होने सदैव आम जनता की लड़ाई लड़कर उसे न्याय दिलाया।
शोक सभा में Sun  indiatv news चैनल की टीम सहित तमाम ,  पत्रकार  , जाॅन नकवी, डाॅ मनोज दुबे, रुबी खान, यावर आलम, मो. अयान खान, मोहम्मद नूर, इरशाद हुसैन, मो. फहीम सिद्दीकी आदि ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी।



Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से