नगराम में दर्दनाक हादसा नहर में पिकप गिरी40 लोग गिरे कई लोग डूबे

*लखनऊ


नगराम में नहर में पिकअप वैन के गिरने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तेजी के साथ बचाव कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उधर 7 बच्चों के अभी तक न मिलने से मौके पर एकत्र लोगों की भारी भीड़ की नाराजगी को देखते हुए आरएएफ बुलाई गई।*
बाराबंकी के लोनी गांव के रहने वाले 29 लोग पिकअप में सवार थे। 22 लोगों को बचा लिया गया, लेकिन 5 बच्चों व 2 लड़कियों को अभी तक बचाया नहीं जा सका है।


एनडीआरएएफ की टीम एवं पुलिस के गोताखोर सुबह से ही नहर में डूबे बच्चों की तलाश में जुटे हुए हैं। मौके पर डीएम, आईजी, एसएसपी व अन्य अधिकारी मौजूद हैं।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि नहर में बह गये बच्चे 10 से 15 साल की उम्र के हैं। उन्होने कहा कि पानी के तेज बहाव के कारण अभी तक बच्चों का पता नहीं चल सका है, बचाव कार्य सुबह से लगातार जारी है।


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से