प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड में किया योग।


*योग दिवस में शामिल होने रांची पहुंचे पीएम, जोरदार स्वागत*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार रात 10.28 बजे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे। शुक्रवार को प्रभात तारा मैदान में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने पीएम नरेंद्र मोदी रांची पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री रघुवर दास, राज्यपाल द्रौपदी मूर्मू समेत भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने उनकी आगवानी की।
।। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ।


सर्वप्रथम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) की आप सबको बहुत-बहुत बधाई.. हम सभी जानते है --- स्वस्थ शरीर के लिए योग जरुरी है.. योग से मानसिक ताजगी के साथ ही शरीर की अकड़न दूर होकर शरीर लचीला फुर्तीला हो जाता है.. खून प्रवाह व्यवस्थित होने से बीमारियों/रोगों से मुक्ति मिलती है.. क्यों ना शारीरिक योग के साथ ही शब्द योग पर भी जोर दें, ताकि शब्द लचीले होकर रिश्तों को स्वस्थ बनाएं.. दूषित होते माहौल के मद्देनजर अभी शारीरिक योग के साथ शब्द योग की भी महती आवश्यकता है..


#योग_दिवस
: झारखंड- प्रधानमंत्री बोले-


आप सभी को, पूरे देश और दुनिया को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।


योग के दुनिया भर में प्रसार में मीडिया के हमारे साथी, सोशल मीडिया से जुड़े लोग जिस तरह अहम भूमिका निभा रहे हैं, वो भी बहुत महत्वपूर्ण है। मैं उनका भी आभार व्यक्त करता हूं: PM


अब मुझे आधुनिक योग की यात्रा शहरों से गांवों की तरफ ले जानी है, गरीब और आदिवासी के घर तक ले जानी है।


मुझे योग को गरीब और आदिवासी के जीवन का भी अभिन्न हिस्सा बनाना है।


क्योंकि ये गरीब ही है जो बीमारी की वजह से सबसे ज्यादा कष्ट पाता है: PM


आज के बदलते हुए समय में, Illness से बचाव के साथ-साथ Wellness पर हमारा फोकस होना जरूरी है।


यही शक्ति हमें योग से मिलती है, यही भावना योग की है, पुरातन भारतीय दर्शन की है।

योग सिर्फ तभी नहीं होता जब हम आधा घंटा जमीन या मैट पर होते हैं: PM


आज हम ये कह सकते हैं कि भारत में योग के प्रति जागरूकता हर कोने तक, हर वर्ग तक पहुंची है।


Drawing rooms से Board Rooms तक,


शहरों के Parks से लेकर Sports Complexes तक,


ली-कूचों से वेलनेस सेंटर्स तक आज चारों तरफ योग को अनुभव किया जा सकता है: PM



 


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से