राजकीय डॉ0 रूपी भगवान नि: शुल्क कार्यशाला का आयोजन कर गायब पढ़े पूरी खबर

डॉ0 को दूसरा भगवान कहा जाता है लेकिन आज अजीब नजारा दिखा राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय  बंगला बाजार रुचि खंड शारदा नगर खनऊ में कई दिन से सोसल मीडिया पर नीचे दिए गए संदेश को भेजा गया जिसमें 2 दिवसीय निशुल्क कार्यशाला आयोजन की भ्रामक सूचना दी गई जिस में कार्यशाला का समय 3 बजे से 5 बजे दिया गया था  जब कि चिकित्सालय के बोर्ड पर समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक  दिया गया है यह कार्य समाज मे अति निदनीय है इस की जांच होनी चाहिए।


आज  इस कैम्प की कवरेज हेतु जब Sun indiatv news चैनल 9682977770 की टीम पहुँची तो राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय बँगला बाजार लखनऊ में सन्नाटा मिला मरीजों के साथ कैम्प के नाम पर खिलवाड़ किया गया दूर -दूर से आये मरीज वापस चले गए यह हाल है उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था का यंहा एक कहावत चरितार्थ होती है 


नीम हकीम बवाले जान।


जो नोटिस सोसल मीडिया पर भेजा गया


कार्यशाला: स्थान : राजकीय आयर्वेदिक चिकित्सालय बंगलाबाजार HIG 5/253 रुचि खंड शारदा नगर लखनऊ।
दिनांक: 25/06/2019
दिन: मंगलवार
समय: 3 pm to 5 pm


विषय:मधुमेह( डाइबिटीज)प्रबंधन में योग की भूमिका।


कार्यशाला:
दिनांक:26/06/2019
दिन: बुधवार
समय: 3 pm to 5 pm
विषय: गठिया के प्रबंधन में योग की भूमिका।


नोट: •निशुल्क पंजीकरण कराएं
•डायबिटीज़ मरीजों को
निशुल्क sugar control
पौधा दिया जाएगा।
_डॉ अरुण कुमार
( आयुर्वेद)
_डॉ मनोज मिश्रा
( होम्योपैथ)




 


 


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से