उत्तर प्रदेश के लेखपाल हुए हाइटेक।।


: लखनऊ
सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान


पहले चरण में प्रधानमंत्री बीमा योजना से स्मार्ट फोन दिए गए, आज राज्य सरकार लैपटॉप दे रही-सीएम योगी


सरकार कानून व्यवस्था से अपराध पर अंकुश लगा सकती है-सीएम योगी


आपसी रंजिश और राजस्व से जुड़े मामलों ने समस्या खड़ी की है-सीएम योगी


तकनीक से इन समस्याओं से निपटा जा सकता है-सीएम योगी


: आम आदमी अपने काम के लिए लेखपालों के चक्कर लगाता है-सीएम योगी


विभिन्न प्रमाण पत्र ऑन लाइन किया जा चुका है-सीएम योगी


खसरा समेत अन्य सेवाओं को भी ऑनलाइन किया जा रहा-सीएम योगी


लेखपालों का प्रशिक्षण समय से कराए,केवल लैपटॉप विरतण तक न रहे अफसर-सीएम योगी


: विवादों का समय से निस्तारण न होने पर हिंसा का कारण बनता है-सीएम योगी


जो भी घटनाएं हुई हैं, उनमें कहीं न कहीं राजस्व का कारण रहा है-सीएम योगी


राजस्व विभाग की रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया चल रही है-सीएम योगी


मतदाता सूची में अभी भी गड़बड़ियां हैं-सीएम योगी


25 से 30 फीसदी के करीब फेक मतदाता अभी भी हैं-सीएम योगी


प्रत्येक व्यक्ति को मत देने का अधिकार है, हमे सूची को ठीक करना चाहिए-सीएम योगी


: हर गरीब को 5 लाख तक की स्वास्थ्य सेवा आयुष्मान दी-सीएम योगी


मुख्यमंत्री जन आरोग्य से भी लोगों के छूटने की शिकायत आती है-सीएम योगी


आखिर कोई लाभार्थी कैसे छूट जाता है-सीएम योगी


राजस्व अभिलेख में नाम के लिए लोगों को बहुत बहुत समय तक भटकना पड़ता है-सीएम योगी


: प्रदेश का लेखपाल अपने आप को स्मार्ट लेखपाल के रूप में तैयार करे


: एन्टीभू माफिया टीम से कार्रवाई कर बड़ी संख्या में सरकारी जमीनों को खाली कराया गया-सीएम योगी


*जहां भू माफियाओं पर कार्रवाई नहीं हुई वहीं के अधिकारी चिल्लाते हैं कि गौशाला आदि के लिए जमीन नहीं है-सीएम योगी*


किसी कार्य को लटकाएं नहीं समय से पूर्ण करें-सीएम योगी


 



Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से