उत्तर प्रदेश ऊर्जा विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 में उत्पादन लागत में प्रति यूनिट 38 पैसे की कमी करके प्रदेश के लिए रिकॉर्ड 1107 करोड़ रुपए की बचत की है।

मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश में सबको बिजली, पर्याप्त बिजली व निर्बाध बिजली के संकल्प को चरितार्थ करते हुए उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) सफलता के नित नए आयाम स्थापित कर रहा है।


लगातार दूसरे वर्ष प्रति यूनिट विद्युत उत्पादन लागत में उल्लेखनीय कमी लाते हुए UPRVUNL ने मुख्यमंत्री श्री योगी जी को जन्मदिन का विशेष तोहफा दिया है।


सीएम श्री योगी जी के यशस्वी नेतृत्व में प्रदेश को किफायती दर पर बिजली देने की प्रतिबद्धता को निभा रहे UPRVUNL ने वित्तीय वर्ष 2017-18 के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2018-19 में उत्पादन लागत में प्रति यूनिट 38 पैसे की कमी करके प्रदेश के लिए रिकॉर्ड 1107 करोड़ रुपए की बचत की है।


वार्षिक प्लांट लोड फैक्टर में रिकॉर्ड वृध्दि, विशिष्ट कोयला व विशिष्ट तेल खपत आदि में उल्लेखनीय कमी के फलस्वरूप यह उपलब्धि हासिल हुई है। वित्तीय वर्ष 2016-17 में प्रति यूनिट 4.04 रु० रही उत्पादन लागत को UPRVUNL के अधिकारी व कर्मचारी अपने कठोर परिश्रम, प्रतिबद्धता व कर्मठता के बूते वित्तीय वर्ष 2017-18 में 3.49 रु० और वित्तीय वर्ष 2018-19 में 3.11 रु० की दर तक लाने में सफल रहे हैं।


इस अहम उपलब्धि के लिए ऊर्जा परिवार के सभी सदस्यों का कोटि-कोटि अभिनंदन और प्रदेश को गौरवान्वित करने वाली भावी उपलब्धियों के लिए अग्रिम शुभकामनाएं।



Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से