योगी सरकार ने दिए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गृह जनपद को 112 km एस्टेट हाइवे के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश पढ़े पूरी खबर

लखनऊ29 जून, 2019


सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। स्टेट हाई वे अरौल से इटावा के निमार्ण कार्य में तेजी लायी जाये। सड़कों के निर्माण में जल निकासी हेतु नाली/ड्रेनेज की व्यवस्था की जायें। सड़कों के निर्माण कार्य में सड़कों की पटरियां अधूरी नहीं रहनी चाहिए, अधूरी पटरियों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण किया जायें। पर्यावरण को दृष्टिगत रखते हुये सड़कों के किनारे वृक्षारोपण का कार्य किया जाये।
उक्त निर्देश प्रदेश के उप मुख्यमंत्री, श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज कानपुर नगर मे सर्किट हाउस सभागार में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक करते हुये लोक निमार्ण विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होनें निर्देशित किया कि जिन सड़कों का निर्माण कार्य अधूरा है,उन सडकों को शीघ्रता एंव गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाये


उन्होने कानपुर से इटावा को जोड़ने वाले 112 किमी0 स्टेट हाईवे के निर्माण कार्य में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये, यह हाईवे 7 मीटर चौड़ा निर्माण किया जायेगा। उन्होनें जनप्रतिनिधियों से दो-दो लद्यु सेतुओं के निमार्ण संबधी प्रस्ताव प्राप्त करने के संबंध में लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होनें निर्देश दिये कि किसी भी सड़क निर्माण का कार्य बिना स्वीकृति एवं टेन्डर के पूर्ण किये नही कराया जाये, तथा निर्माण कार्यो में गुणवत्ता को प्राथमिकता पर निरीक्षण कर देखा जाये।
उन्होनें नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जलभराव की समस्या पुनः शहर में उत्पन्न नहीं होने पाये, इसके लिये सभी आवश्यक व्यवस्था को पूर्ण किया जाये। दक्षिणांचल विद्युत वितरण के अन्तर्गत कार्यो के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुये विद्युत आपूर्ति निर्धारित अवधि तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होनें निर्माण कार्यो को नई तकनीक के साथ तेज गति से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होनें सेतु निगम एवं निर्माण निगम के द्वारा कराये जा रहे कार्यो के संबंध में प्रजेंन्टेशन एवं कार्य विवरण रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बैठक में जल निगम के किसी अधिकारी के उपस्थित नहीं होनें पर महापौर ने नाराजगी व्यक्त की।
बैठक में महापौर श्रीमती प्रमिला पान्डेय, मा0विधायकगण श्री महेश त्रिवेदी एवं श्रीमती नीलिमा कटियार सहित,प्रमुख अभियंता,लोनिवि श्री पंकज बकारा,मुख्य अभियंता श्री दिवाकर शुक्ला, अधीक्षण अभियंता श्री के0के0 अहूजा, अधिशासी अभियंता श्री एस0के0गुप्ता एवं संबधित अधिकारीगण उपस्थित रहे ।
-----------------------------------



लखनऊ29 जून ,2019
● उप मुख्य मंत्री श्री केशव मौर्य ने जनपद कानपुर नगर मे 15 अतिरिक्त 108 एम्बुलेंस का तोहफा जिले को दिया। ●टोकन स्वरूप 07 मा0 मुख्य मंत्री आरोग्य योजना के लाभार्थियों को कार्ड वितरित किये अपने संबोधन में उप मुख्य मंत्री श्री मौर्य ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री द्वारा संचालित आयुष्मान आरोग्य योजना विश्व की सबसे बड़ी( स्वास्थ्य क्षेत्र की) कल्याणकारी योजना है। प्रदेश में 06 करोड़ लोगों को इस लाभ हेतु चयनित किया गया है। सर्वे में छूटे गरीब लोगो को जोड़ा जा रहा है। इन्हें मा0 मुख्य मंत्री आरोग्य योजना जो कि आयुष्मान योजना का ही हिस्सा है,से एक वर्ष में रु0 05 लाख तक के इलाज की सुविधा दी जा रही है।


उन्होंने कठोर शब्दों में कहा कि इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं कि जाएगी। सर्वे करके कानपुर नगर में 22000 अतिरिक्त लाभार्थी चयनित किये गए है। पूर्व में गरीबी के कारण धन के अभाव में इलाज न करा पाने से लोग दम तोड़ देते थे, अब ऐसा नहीं होगा ।नवीन चयनित में से 6500 लोगो को कार्ड का वितरण किया जा चुका है।सरकार हर हाल में गरीब के चेहरे पर मुश्कान लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। श्री मौर्य ने 108 सेवा की 15 अतिरिक्त एम्बुलेंस को झंडी दिखा कर रवाना किया। विदित हो कि पूर्व में जनपद को 26 एम्बुलेंस मिलीं थी। उप मुख्य मंत्री श्री मौर्य ने माधुरी,रश्मि,पिंटू, शकुन्तला, ममता , नंद किशोर एवं मुन्नी को टोकन स्वरूप आरोग्य योजना के कार्ड वितरित किये।
इस अवसर पर विधायक श्रीमती नीलमा कटियार,


जिलाध्यक्ष BJP श्री सुरेंद्र मैथानी, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती अनिता गुप्ता ,जिलाधिकारी श्री विजय विस्वास पंत, SSP श्री अनन्त देव ,CMO डॉ AK शुक्ल, ADM city श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव अनेक गण मान्य लोग व अधिकारी उपस्थित थे।



Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से