उप मुख्यमंत्री ने कानपुर विकास प्राधिकरण की भूमि पर कब्जा करने वाले भू माफियाओ के खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुए उनकी संपत्ति कुर्क करने के दिये आदेश क्या है पूरा हमामला पढ़े

-उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने थाना समाधान दिवस का किया औचक निरीक्षण। -अधिकारियों को दिए कड़े दिशा निर्देश।


लखनऊ/6जुलाई 2019


उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कानपुर नगर के चकेरी थाने मे आज आयोजित थाना समाधान दिवस का औचक निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।


सनिगवां ,देहली सुजानपुर में केडीए की भूमि पर अवैध कब्जा की शिकायत पर आज ही टीम गठित कर कब्जे खाली कराये जाने के दिये निर्देश दिए ।कहा कि सरकारी भूमि पर एक बार कब्जा खाली कराने के बाद दोबारा यदि होता है, तो थानेदार व सम्बन्धित विभाग की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जाए।


उन्होने निर्देश दिए कि भूमाफियाओ पर कठोर कार्यवाही करते हुए उनकी सम्पति कुर्क करायी जाये। कहा कि चकेरी में चिन्हित 10 बड़े भू माफियाओ पर कठोर कार्यवाही की जाए। उन्होने निर्देश दिए कि नगर निगम फेरी नीति अपनाते हुए यह निर्णय ले कि जिन चौराहो से ठेले वालो को हटाया गया है ,उनके लिए स्थान चिन्हित करते हुए स्थान दिए जाने की कार्यवाही तेजी से पूर्ण किया जाये। जो हिस्ट्रीशीटर लापता हैं, उनका पता लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी कराई जाये। चकेरी में हुई हत्या को घटना का 24 घण्टे में खुलासा किया जाये । अपराधियो में कानून का भय रहे ,इसके लिए प्रभावी कार्यवाही करते हुए अपराधियो पर कड़ी कार्यवाही की जाये ।


उन्होने स्पष्ट निर्देश दिए कि पुलिस कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ व चुस्त -दुरुस्त रखे। कहा कि समस्त थानों में समाधान दिवसों में जिन विभाग के अधिकारी अनुपस्थित रहें, सम्बन्धित विभागों अधिकारियों के अनुपस्थिति होने पर कड़ी कार्यवाही की जाये।


चकेरी थाने में के0डी0ए 0के अधिकारी उपस्थित नही थे, जिस पर सम्बन्धित का स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिये।



-उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने की समीक्षा बैठक। -वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन का दिया सन्देश


लखनऊ -6जुलाई 2019


उप मुख्य मंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कानपुर नगर सर्किट हाउस में जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की।


श्री मौर्य ने कानपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम व पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जहाँ से अतिक्रमण हटाने के पश्चात दुबारा हो तो उस व्यक्ति व क्षेत्र के जिम्मेदार विभागीय कर्मी/अधिकारी के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाय, इससे सकारात्मक संदेश जाएगा। कहा कि आई जी आर एस में समस्या के समाधान की फर्जी सूचना देने वाले के विरुद्ध कार्यवाई की जाय।


उन्होंने आगे निर्देशित करते हुए कहा कि कानपुर विकास प्राधिकरण नगर निगम एवं लोक निर्माण विभाग मिलकर प्लास्टिक कचरे से रोड बनाने की तकनीक व योजना पर कार्य करें। जल निकासी के लिये सभी संबंधित विभाग ठोस पहल करें। इस अवसर पर उन्होने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संवर्धन व संरक्षण को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया तथा वनो की महत्ता व उनके महत्व पर प्रकाश डालते हुए अधिक से अधिक पौधे रोपित करने व उनकी सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम करने के निर्देश दिए।


बैठक में औद्योगिक विकास मंत्री श्री सतीश महाना, नगर मेयर श्रीमती प्रमिला पांडेय, बीजेपी जिलाध्यक्ष श्री सुरेंद्र मैथानी,श्रीमती अनिता गुप्ता, विधायक श्री महेश त्रिवेदी, जिलाधिकारी श्री विजय विस्वास पंत ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अनंत देव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।



Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से