विधानसभा के उप चुनावो से पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को घेरने की तैयारी आज सीबीआई की छापेमारी अखिलेश यादव सरकार के समय हुये खनन पट्टो को ध्यान में रख कर की गई हैं किस अधिकारी तक पहुंच सकती है जांच की आँच किस किस पर हुई एफआईआर पढ़े ख़बर

लखनऊ- खनन घोटालों की आंच पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तक पहुँचनी तय-


CBI अखिलेश यादव तक जल्द पहुँच सकती है......


अखिलेश यादव पर जल्द कस सकती है CBI शिकंजा-



आज खनन घोटाले में सीबीआई ने की दो और FIR तत्कालीन डीएम अभय और विवेक पर FIR तत्कालीन प्रमुख सचिव जीवेश नंदन पर भी FIR तत्कालीन विशेष सचिव संतोष कुमार पर FIR संतोष तब खनन के विशेष सचिव थे जीवेश नंदन के आदेश पर जारी हुआ था शासनादेश 25 जिलों के डीएम को शासनादेश भेजा था।


शासनादेश के चलते डीएम ने पट्टा निस्पादित किया था। खनन पट्टे को लेकर बाकायदा शासनादेश था तब खनन विभाग के प्रमुख सचिव जीवेश नंदन थे जीवेश नंदन अभी भारत सरकार में तैनात हैं।


खनन मसले पर अबतक कुल 3एफआईआर


खनन मामलों में 5 आईएएस पर एफआईआर जीवेश नंदन औऱ अभय सिंह पर एफआईआर IAS विवेक और संतोष कुमार पर एफआईआर.......


बुलंदशहर:


सीबीआई रेड मामले में बुलंदशहर डीएम अभय सिंह ने प्रेसनोट के ज़रिए जारी किया अपना बयान।


फतेहपुर में नियमों की अनदेखी कर किए गए खनन पट्टों को अपने कार्यकाल से पहले, या बाद का होना बताया।


डीएम ने प्रेसनोट के ज़रिए बताया कि उनके वर्तमान बुलंदशहर कार्यकाल की उच्च अधिकारियों द्वारा भी की गई कार्यों सराहना।


डीएम 47 लाख बरामदी का भी सीबीआई को पूर्ण विवरण ब्यौरा देना बताया।


इलेट्रॉनिक मीडिया द्वारा चलाई जा रही खबरों को डीएम ने ठहराया गलत, डीएम का दावा पूरी निष्ठा और ईमानदारी से सरकार की नीति और योजनाओं का क्रियान्वयन जन-जन तक किया गया।


बुलंदशहर सूचना विभाग की ओर से जारी किया गया डीएम का प्रेसनोट।


 


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से