ब्रेकिंग एटा:*जनपदीय बाल क्रीड़ा, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय प्रतियोगिताओं का डीएम ने किया शुभारंभ:::--


*जनपदीय बाल क्रीड़ा, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय प्रतियोगिताओं का डीएम ने किया शुभारंभ*
--------------------------------------


*विद्यालयों में बच्चों को शिक्षण के साथ-साथ खेलकूद हेतु भी प्रोत्साहित किया जाए*
--------------------------------------------------------



*खेलकूद के माध्यम से ही हमारा सर्वागीण विकास संभव-डीएम सुखलाल भारती*
----------------------------------


एटा। पं0 गोविन्द बल्लभ पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय प्रतियोगिताओं का डीएम सुखलाल भारती ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलित कर, ध्वजारोहण कर, कबूतर उड़ाकर शुभारंभ किया। तदोपरान्त डीएम ने प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को खेल के नियमों का पालन करते हुए खेलों के गौरवार्थ प्रतिभाग करने की शपथ दिलाई। डीएम ने इस दौरान मार्च पास्ट की सलामी लेते हुए मशाल जलाई।  कस्तूरबॉ गांधी बालिका विद्यालय निधौलीकलां, सकीट, अलीगंज सहित अन्य विद्यालयों की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, लोकगीत और नृत्य प्रस्तुत किया।
 
            *डीएम ने* जनपदीय बाल क्रीड़ा एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय प्रतियोगिताओं के शुभारंभ अवसर पर कहा कि स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए खेलकूद हमारे लिए ज़रूरी है। विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था के साथ साथ, खानपान, खेलकूद पर भी ध्यान दिया जाए। नियमित खेल से खेलभावना तो विकसित होती ही है साथ ही अच्छा स्वास्थ्य भी रहता है। खेल की अनिवार्यता को दृष्टिगत रखते हुए सभी प्रतिभागी हार-जीत को समान रूप से लें। स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मस्तिष्क का  निर्माण होता है, अतः इसके लिए स्वच्छता पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए। डीएम ने अच्छे आयोजन हेतु सभी आयोजकगणों को बधाई देते हुए सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालयों में बच्चों को अच्छी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराई जाए, जिससे छात्र छात्राएं अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकें। 


             *जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह* ने प्रतियोगिता में मौजूद मुख्य अतिथि डीएम सुखलाल भारती, विशिष्ट अतिथि सीडीओ मदन वर्मा का माल्यार्पण कर, बैज लगाकर, प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत, सम्मान किया। उन्होंने कहा कि दो दिवसीय खेलकूंद प्रतियोगिताओं के आयोजन में जनपद के सभी विकासखण्डों से लगभग एक हजार बच्चे प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान खो-खो, कबड्डी, वालीवाल, 100 मीटर दौड़ आदि प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।


             *इस दौरान* सीडीओ मदन वर्मा, उप शिक्षा निदेशक मनोज कुमार गिरि, बीएसए संजय सिंह, क्रीड़ाधिकारी सिराजुद्दीन, एबीएसए एसपी सिंह, नीरजा चतुर्वेदी, वंदना सैनी, वीरपाल सिंह, दयानन्द श्रीवास्तव, दुर्योधन वर्मा, शेर सिंह शाक्य सहित सभी विकासखण्ड क्षेत्र के शिक्षक शिक्षिकाएं, अनुदेशक, विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी आदि मौजूद थे।
 *डीएम ने शीतलपुर ब्लॉक के ग्राम सोनसा में किया औचक निरीक्षण*
-----------------------------------



*डीएम ने सोनसा ग्राम में पैदल भ्रमण करने के उपरान्त रात्रि में लगाई जनचौपाल*
------------------------------------------


*ग्रामीणों की शिकायत पर डीएम ने गांव में मनरेगा के तहत कराये गए कार्यों की जांच के निर्देश दिए*
---------------------------------------



*नालियों को अतिक्रमण मुक्त कराएं, अवरोध करने वालों को भेजे जेल -डीएम*
----------------------------------


एटा। जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने बुधवार को अपरान्ह में शीतलपुर ब्लॉक के ग्राम सोनसा में औचक निरीक्षण किया। इसके साथ ही गांव की गलियों में पैदल मार्च करते हुए विकास कार्यों, निर्माण कार्यो को चेक किया, तदोपरांत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जनचौपाल के माध्यम से समीक्षा की। डीएम ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से गाँव के प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभान्वित किया जाए, सभी पात्रजनो को पेंशन मिलनी चाहिए। ग्रामीणों की शिकायत पर डीएम ने गांव में मनरेगा के तहत कराये गए कार्यों की जांच की जाएगी। राशन डीलर द्वारा ग्रामीणों को उचित मूल्य पर पूरा राशन दिया जाए।


               *डीएम ने निरीक्षण में पाया कि* ग्राम में सीसी रोड के किनारे नालियों पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है जिससे सड़क पर पानी बह रहा है। डीएम ने इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए ग्राम प्रधान, सचिव को निर्देश दिए कि नालियों को अतिक्रमण मुक्त कराये। अवरोध उत्पन्न करने वालों को पकड़कर जेल भेजा जाए। डीएम ने चौपाल में मौजूद कुछ बच्चों से शिक्षा की गुणवत्ता चेक की, गुणवत्ता ठीक न मिलने पर डीएम ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिये।


          *इस अवसर पर* सीडीओ मदन वर्मा, पंचायत सचिव राघवेंद्र मिश्रा, भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से