ब्रेकिंग *जनपद एटा*डीएम ने मण्डी समिति पहुंचकर धान क्रय केन्द्रों का लिया जायजा ::-


:ब्रेकिंग *जनपद एटा*डीएम ने मण्डी समिति पहुंचकर धान क्रय केन्द्रों का लिया जायजा*
-----------------



*क्रय केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण करें, लक्ष्य की पूर्ति हर हाल में होनी चाहिए-डीएम* 
---------------------------



डीएम सुखलाल भारती ने सोमवार को अपरान्ह में कृषि उत्पादन मण्डी समिति स्थित आरएफसी, एफसीआई के धान क्रय केन्द्रों पर अचानक पहुंचकर जायजा लिया। डीएम ने सर्वप्रथम आरएफसी के केन्द्र पर निरीक्षण के दौरान पाया कि एक किसान का धान क्रय किया जा रहा था, केन्द्र पर अब तक कुल 60 कुण्टल धान क्रय किया गया है, केन्द्र का लक्ष्य 2500 कुण्टल है, जिसे हर हाल में पूर्ण करने हेतु डीएम ने निर्देश दिए। डीएम ने मण्डी समिति में ही दूसरे एफसीआई के केन्द्र पर पहुंचकर देखा कि केन्द्र पर अभी तक खरीददारी नहीं की गई, जिस पर डीएम ने केन्द्र प्रभारी पवन कुमार को फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि आवंटित लक्ष्य 1000 मीटरी टन को हर हाल में पूर्ण किया जाए।
*निधौलीकलां, जलेसर में आयोजित की गई शांति समिति की बैठक*
------------------------------------------


*साम्प्रदायिक सद्भाव बनाये रखने में संभ्रान्त नागरिकों की अहम भूमिका-डीएम*
--------------------------------------------------------



एटा। जिलाधिकारी सुखलाल भारती, एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से थाना निधौलीकलां, जलेसर नगर पालिका प्रांगण में क्षेत्र के संभ्रान्त नागरिकों के साथ शांति समिति की बैठक की। डीएम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 17 नवम्बर तक अयोध्या प्रकरण पर मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्णय दिया जाना है। निर्णय के फलस्वरूप क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने, अमन चैन एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने में क्षेत्र में संभ्रान्त नागरिकों द्वारा अपना सहयोग प्रदान किया जाए।  


             *बैठक में* एएसपी राहुल कुमार, एसडीएम अरूण कुमार, तहसीलदार आरके त्यागी, क्षेत्राधिकारी गुरमीत सिंह सहित भारी संख्या में क्षेत्र के संभ्रान्त नागरिक आदि मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से