ब्रेकिंग, लखनऊ।पीजीआई थाना क्षेत्र में अपराधियों के आतंक का सिलसिला बदस्तूर जारी:::---
ब्रेकिंग, लखनऊ।पीजीआई थाना क्षेत्र में अपराधियों के आतंक का सिलसिला बदस्तूर जारी,राजेश रावत (30) नामक व्यक्ति पर बेखौफ बदमाशों ने बांके से किया हमला।
सरेराह वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार,हेलमेट दुकानदार राजेश रावत को आई गंभीर चोटें,घायल अवस्था में राजेश को ट्रामा सेंटर में कराया गया भर्ती।
बदमाशों के भागने के बाद लकीर पिटती नजर आई पुलिस,ट्रामा सेंटर में चल रहा है घायल राजेश का इलाज,डेंटल चौराहा की घटना।