*डीएम ने कन्या प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगर क्षेत्र का किया औचक निरीक्षण::--


*शिक्षा की गुणवत्ता पर फोकस करते हुए बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाएं-डीएम सुखलाल भारती*
-----------------------------------


एटा। डीएम सुखलाल भारती ने सोमवार को अपरान्ह में एटा नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों, पूर्व माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने इस दौरान पाया कि एमडीएम रजिस्टर अपडेट था, साथ ही विद्यालय कैम्पस में साफ सफाई ठीक थी। डीएम ने इस दौरान शिक्षा की गुणवत्ता को चेक करने के उपरांत निर्देश दिये शिक्षा की गुणवत्ता में और अधिक सुधार लाते हुए बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने हेतु हर सम्भव प्रयास किया जाए। विद्यालय में तैनात सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं का यह दायित्व है कि बच्चों की तरफ ध्यान दिया जाएं, पढ़ाई में कमजोर बच्चों पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए। 
  
              *डीएम ने निरीक्षण में पाया कि* नगर क्षेत्र के कन्या प्राथमिक विद्यालय पटियाली गेट में 164 नामांकित बच्चों के सापेक्ष कुल 80 बच्चे एवं कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 76 नामांकित बच्चों में से 31 बच्चे  उपस्थित पाए गए। डीएम ने विद्यालयों में नामांकित बच्चों के सापेक्ष उपस्थित बच्चों की स्थिति पर काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि नामांकित बच्चों के सापेक्ष उपस्थित बच्चों की प्रगति में सुधार किया जाए, विद्यालय स्टाफ द्वारा गंभीरता से ध्यान दिया जाए। 


                *डीएम ने प्राथमिक विद्यालय में* कक्षा 4, 5 में शिक्षा की गुणवत्ता ठीक पाए जाने पर बच्चों को पुरस्कृत किया। डीएम ने मौजूद बच्चों का हौसला अफ़जाई कर बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें, प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी अवश्य दी जाए।
*डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
---30 नवम्बर तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाएं*
------------------------------------


एटा। डीएम सुखलाल भारती ने आगामी 30 नवम्बर तक चलाये जाने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत अन्तरविभागीय समन्वय समीक्षा बैठक में मौजूद अधिकारियों, चिकित्सकों, स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारियों आदि को कड़े निर्देश दिए कि जनसहभागिता के माध्यम से संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने हेतु सार्थक प्रयास किए जाएं। आईसीडीएस, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, पंचायतीराज, ग्राम्य विकास, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, कृषि, सिंचाई आदि विभागों द्वारा सौंपे दायित्वां का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन किया जाए, अभियान के सफल क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। 
        
              *डीएम ने बैठक में* मौजूद समस्त स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारियों को कड़ी हिदायत दी कि स्वास्थ्य केन्द्रों पर पर्याप्त साफ सफाई मिलनी चाहिए। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में प्रातः प्रार्थना के दौरान बच्चों को बीमारियों से बचाव एवं स्वास्थ्य संबंधी अन्य जानकारी भी दी जाए। निकाय क्षेत्रों में अधिशासी अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के बारे में जानकारी दी जाए, आमजनमानस की स्वास्थ्य संबंधी जिज्ञासाओं को भी दूर किया जाए। एमओआईसी द्वारा संबंधित खण्ड विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित कर रणनीति तैयार की जाए। अतिकुपोषित बच्चों की बेहतर देखलाल हेतु डीएम ने आईसीडीएस विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि आंगनवाडी कार्यकत्रियों द्वारा क्षेत्र में गंभीरता से कार्य किया जाए, साथ ही स्वास्थ्य विभाग की आशा, एएनएम द्वारा घर-घर जाकर जागरूक किया जाए।   
           *बैठक में* सीडीओ मदन वर्मा, सीएमओ डा0 अजय अग्रवाल, डीडीओ एसएन सिंह कुशवाह, सीएमएस डा0 प्रदीप कुमार, बीएसए संजय सिंह, डीपीओ संजय सिंह, ईओ लोकेन्द्र सिंह, समस्त एमओआईसी, स्वास्थ्य विभाग के अन्य चिकित्सक, कर्मचारी आदि मौजूद थे।


 *सम्पूर्ण समाधान दिवस 19 नवम्बर को, डीएम एटा सदर तहसील में सुनेंगे जनसमस्याएं*
------------------------------


एटा। जनता की समस्याओं, शिकायतों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने के उद्देश्य से जिले की तीनों तहसीलों में 19 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा। 
 
               *डीएम सुखलाल भारती एटा सदर तहसील में, एडीएम प्रशासन केपी सिंह तहसील जलेसर में, एडीएम वित्त एवं राजस्व केशव कुमार अलीगंज तहसील में* उपस्थित रहकर जनता की समस्याओं को निस्तारित करेंगे। समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण तहसील एटा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मौजूद रहेंगे।


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से