*जनपद एटा*डीएम, एसएसपी ने थाना बागवाला, जैथरा, अलीगंज थाने का किया निरीक्षण::-


*जनपद एटा*आगामी त्योहारों, कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु अलीगंज तहसील क्षेत्र के सम्भ्रांत नागरिकों के साथ शांति समिति की बैठक सम्पन्न*
-


*माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सभी वर्ग के लोग सम्मान करें, शांति व्यवस्था कायम रहनी चाहिए-डीएम सुखलाल भारती*
------------------------------


एटा। जिलाधिकारी सुखलाल भारती, एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से थाना बागवाला, जैथरा, अलीगंज का निरीक्षण किया। डीएम ने थाना समाधान दिवस के दौरान मौजूद लेखपाल को निर्देश दिए कि बीट सिपाही के साथ गांव में भ्रमण कर गांव की समस्याओं को निस्तारित किया जाए। राजस्व, पुलिस टीम का आपसी तालमेल कायम रहना चाहिए। डीएम ने कहा कि गांव के सम्भ्रांत नागरिको के साथ एक बार भ्रमण कर वार्ता अवश्य की जाए।


             *डीएम ने निरीक्षण के दौरान* सम्पूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर, थाना समाधान दिवस रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, निरीक्षण पंजिका, महिला उत्पीड़न रजिस्टर आदि का अवलोकन करते हुए लंबित मुकदमों का शीघ्रता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि थाने पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। जिन प्रकरण में टीम की ज़रूरत पड़े वहा टीम को मौके पर भेजकर निस्तारण किया जाए।


           
           *एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने* बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि थाना क्षेत्र में अमन, चैन कायम रखते हुए शांति व्यवस्था कायम रखने में सहयोग करें। यह क्षेत्र के सभी नागरिकों की अहम जिम्मेदारी है। शांति समिति की बैठक में तहसील क्षेत्र के सम्भ्रांत नागरिकों ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था में सहयोग का आश्वासन दिया। 


              *इस दौरान* एसडीएम पीएल मौर्य,  क्षेत्राधिकारी अजय भदौरिया, थाना प्रभारी पंकज मिश्रा, सतपाल सिंह भाटी, चेयरमैन बिजेंद्र सिंह चौहान, जुनैद मियां, प्रदीप गुप्ता, दिनेश गुप्ता सहित भारी संख्या में अलीगंज क्षेत्र के सम्भ्रांत नागरिक आदि मौजूद थे।


*जनपद एटा*डीएम, एसएसपी ने अलीगंज ब्लॉक के ग्राम नगला नदू में लगाई जनचौपाल*
-------------------------------



जिलाधिकारी सुखलाल भारती, एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने अलीगंज ब्लॉक के ग्राम नगला नदू में औचक निरीक्षण किया। ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई कि गांव में कोई भी विकास कार्य नही कराया गया है, ग्राम प्रधान पंचायत सचिव के प्रति ग्रामीणों में काफी असंतोष व्याप्त था। डीएम ने ग्राम प्रधान हेमराज, पंचायत सचिव जय किशन को कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी दी कि गांव में विना किसी लापरवाही के विकास कार्य कराया जाए। डीएम ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर आयोजित चौपाल के दौरान ग्रामीणों से गहन वार्ता की।


              *डीएम ने चौपाल के दौरान* प्रधान, सचिव को निर्देश दिए कि गाँव के पात्र व्यक्तियों को बिना किसी लापरवाही के सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाए।  गांव में अनटाइड फंड की धनराशि का सदुपयोग करते हुए फॉगिंग कराई जाए, जिससे कि गांव के वाशिंदों को मच्छरों से निजात मिल सके। ग्रामीणजनों को स्वच्छता के संबंध में अधिक से अधिक जागरूक किया जाए।


          *इस अवसर पर* एसएसपी सुनील कुमार सिंह, सीडीओ मदन वर्मा, एसडीएम पीएल मौर्य, डीडीओ एसएन सिंह कुशवाह, खण्ड विकास अधिकारी अशोक कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी, थाना प्रभारी, अन्य कर्मचारीगण, ग्राम प्रधान, भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से