लखनऊ बिग ब्रेकिंग न्यूज़: वरिष्ठ पत्रकार की पत्नी के साथ  हुआ लााखो का फ्रॉड::--


बिग ब्रेकिंग न्यूज़:वरिष्ठ पत्रकार की पत्नी के साथ  हुआ लााखो का फ्रॉड।



यश बैंक के कर्मचारी से मिलकर पौने आठ लाख का फ्रॉड पार्टनर के पती ने किया फ्रॉड।



लखनऊ के थाना हजरतगंज के यश बैंक में  अतिया बिलाल पत्नी श्री बिलाल अहमद निवासी 509/67 न्यू हैदराबाद थाना महानगर लखनऊ इनकी पार्टनर सना पत्नी श्री सय्यद साहिल अहमद निवासी 92/चर्च रोड अलीगंज लखनऊ इनकी फर्म H R फूड एंड बेवरेजेस के नाम से फ़र्म का चालू खाता खुला था जिसके फार्म पर लिखा था कि कोई भी लेनदेन दोनों लोगों के हस्ताक्षर के बिना नही किया जाएगा 8/11/2017 से चल रहा था पीड़ित ने बताया।


सभी लेनदेन दोनों लोगों के हस्ताक्षर से हुवे थे लेकिन बैंक कर्मी रियाजुल ने अपने हाँथों से चेक़ और बाउचर दोनों भरा जो बैंक एवं RBI के नियमों का उल्लंघन है फर्जी तरीक़े से  3/10/2019 को सना के पति का चेक़ नम्बर 683322 पर सना के फर्जी हस्ताक्षर करके अपने रिश्तेदार की मदद की जिसकी फुटेज बैंक लगे cc टी वी में मजूद है बैंक में काम करने वाले अपने रिश्तेदार रियाजुल की मिलीभगत से गलत तरीक़े से सना के सेविंग अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए और थाईलैंड (विदेश)चला गया और जब मुझे मेरी इमेल पर पैसे निकालने का  मैसेज़ आया तो हमने बैंक में जकर रियाजुल से पूछा तो वह आना कानी करने लगा फिर सना के पती  ने फोन पर  धमकी दी एवं घरपर आकर जान से मारने की धमकी जिसकी fir महानगर थाने में भी दर्ज कराई गई है


सना के पती का पिछला रिकॉर्ड भी क्रिमिनल है इसके खिलाफ थाना महानगर में 307,7cla,404/506/ और गोमती नगर थाने में fir नम्बर 1240, धारा 147,504,506,353,379,384 पहले से दर्ज है।



जिसकी पूरी जानकारी पुलिस को दे दी है  पीड़िता पैग़ाम-ए-दिल हिन्दी साप्ताहिक न्यूज़ पेपर के बयूरो चीफ की पत्नी है जिससे पत्रकारों में काफी रोष है और पत्कारो का एक प्रतिनिधि मण्डल जल्द ही मुख्यमंत्री जी से मिलने जाएगा और इस घटनाक्रम से उनको अवगत कराया जायेगा 420/406/504/506 धारावों मुक़द्दमा दर्ज करके जालसाझों को जल्द पकड़ने का दिया आश्वासन।



Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से