*मुख्यमंत्री ने पावर कॉर्पोरेशन के कार्मिकों के भविष्य निधि की धनराशि निजी संस्था में नियम विरुद्ध जमा करने के प्रकरण की सी.बी.आई. से जाँच कराने की संस्तुति की :--


अशुल अग्रवाल को लखनऊ से हटाया गया।दक्षिणांचल भेजे गये अशुल अग्रवाल।पदावनत करने के बाद अशुल का तबादला दोनो अभियुक्त पीके गुप्ता और सुधांशु द्विवेदी गिरफ़्तार।


*सी.बी.आई. द्वारा मामले की विवेचना प्रारम्भ किये जाने तक महानिदेशक ई.ओ.डब्लू .इसकी विवेचना करेंगे*


लखनऊ: 02.11.2019


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश स्टेट पावर सेक्टर इम्प्लाइज ट्रस्ट एवं उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन अंशदायी भविष्य निधि ट्रस्ट में जमा कार्मिकों के जी0पी0एफ0 व सी0पी0एफ0 की धनराशि को निजी संस्था में नियम विरुद्ध सावधि जमा करने के प्रकरण की सी.बी.आई. जांच की संस्तुति करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को यह निर्देश भी दिए हैं कि जब तक सी.बी.आई. द्वारा इस प्रकरण की विवेचना प्रारम्भ नहीं की जाती, तब तक इस मामले की विवेचना महानिदेशक, ई.ओ.डब्लू. द्वारा  की जाए।यह जानकारी आज यहां एक सरकारी प्रवक्ता ने दी है।


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से