*राज्य सड़क निधि से विभिन्न जनपदों के 31 मार्गों के स्वीकृत व चालू कार्यों हेतु रू0 47 करोड़ 28 लाख 8 हजार की धनराशि का किया गया आवंटन*:::--श्री नितिन रमेश गोकर्ण

लखनऊ, दिनांक 06 नवम्बर 2019
प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग, उ0प्र0 शासन, श्री नितिन रमेश गोकर्ण ने बताया कि राज्य सड़क निधि से अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत विभिन्न जनपदों के 31 मार्गों के स्वीकृत एवं चालू कार्यों हेतु रू0 47 करोड़ 28 लाख 8 हजार की धनराशि का आवंटन किया गया है और इस सम्बन्ध में उ0प्र0 शासन लो0नि0 अनुभाग-1 द्वारा शसनादेश जारी कर दिया गया है। जारी शासनादेश में आवंटित धनराशि को 31 मार्च 2020 तक अनिवार्य रूप से उपयोग कर लिये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इन 31 मार्गों में 02 मार्ग प्रयागराज में, 06 मार्ग बलियां में, 02 मार्ग बस्ती में, 16 मार्ग कानपुर नगर में, 04 मार्ग गाजीपुर में व 01 मार्ग देवरिया में बनाया जा रहा है। 
श्री गोकर्ण ने बताया कि राज्य सड़क निधि से ही कौशाम्बी, फतेहपुर, गोरखपुर, गोण्डा, जौनपुर व बहराइच के 08 मार्गों (नवनिर्माण) हेतु कुल लागत रू0 07 करोड़ 66 लाख 95 हजार की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है। इसमें गोण्डा में 03 मार्गाें व अन्य जनपदों में 1-1 मार्ग का निर्माण होना है। उन्होने बताया कि जनपद लखनऊ मंे भरवारा रेलवे क्रासिंग से लोयाला स्कूल जगपाल खेड़ा होते हुये चंदियामऊ मार्ग तक विशेष मरम्मत कार्य हेतु कुल लागत रू0 01 करोड़ 01 हजार की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुये आवंटन किया गया है। इस बावत उ0प्र0 शासन लोक निर्माण अनुभाग-1 द्वारा शासनादेश जारी कर दिये गये हैं।
प्रमुख सचिव ने बताया कि ''कृषि विपणन सुविधाओं हेतु राजस्व ग्राम/बसावटों को पक्के सम्पर्क मार्गों से जोड़ने हेतु ग्रामीण सम्पर्क मार्गों को नवनिर्माण/पुननिर्माण/मिसिंग लिंक एवं अन्य ग्रामीण मार्गों के निर्माण की योजना'' के अन्तर्गत जनपद जौनपुर के 03 सम्पर्क मार्गों हेतु कुल लागत रू0 02 करोड़ 57 लाख 29 हजार की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के साथ कार्य की लागत का 40 प्रतिशत अर्थात रू0 01 करोड़ 02 लाख 41 हजार की धनराशि प्रथम किस्त के रूप में अवमुक्त की गयी है।


 


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से