राष्ट्रीय परशुराम स्वाभिमान सेना के उत्तरप्रदेश इकाई की बैठक गोमती नगर लखनऊ अवस्थित प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा सरकार के अध्यक्षता में सम्पन:::--

लखनऊ 06नवम्बर.2019 को राष्ट्रीय परशुराम स्वाभिमान सेना के उत्तरप्रदेश इकाई की बैठक दोपहर 2 बजे गोमती नगर लखनऊ अवस्थित प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा सरकार के अध्यक्षता में सम्पन हुई जिसमें संगठन के प्रदेश कार्यकरणी पदाधिकारी सहित सभी कार्यकर्ता व जिले के पदाधिकारी मौजुद थे श्री सरकार ने बैठक को संबोधित करते हुए संगठन में प्रदेश व मंडल स्तर पर पदाधिकारी नियुक्त किया ।


सभी पदाधिकारी को उनके जिम्मेदारियों का निर्वहन करने का अनुरोध करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी बिप्र भाई संगठित होकर सुनियोजित तरीके से कार्य करें व प्रदेश भर में हो रही बिप्र भाई की लगातार हो रही हत्या प्रताड़ना व भेद भाव को बिलुप्त करने का संकल्प दिलाया साथ ही प्रदेश सरकार पर बिप्र भाई के साथ हो रही भेद भाव व उनके अधिकारों का हनन करने का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि संगठन के माध्यम से सामूहिक विवाह व उपनयन संस्कार भी प्रदेश स्तर पर कराया जाएगा व  बिप्र भाई के लिए ब्लाक व जिले स्तर पर समय समय पर कल्याणकारी योजना चलाई जाएगी जिसमें संगठन द्वारा नियुक्त पदाधिकरी मौजुद रहेंगे ।


समापन समारोह को संबोधित करते हुए संगठन महामंत्री डॉक्टर मनोज मिश्रा ने कहा कि संगठन को प्रदेश के कोने कोने से जोड़ कर बिप्र भाई बंधु को लाभन्वित कर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कार्य किया जाएगा व राष्ट्रीय परशुराम सेना उत्तरप्रदेश इकाई बिप्र भाई के साथ संगठित होकर कार्य करके एक मिशाल कायम करेगा मौके पर संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगम तिवारी प्रदेश मीडिया प्रभारी शैलेश शुक्ला सहित सभी प्रदेश कार्यकरणी के पदाधिकारी व सदस्य मौजुद थे!


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से