*सुप्रीम कोर्ट ने  दिल्ली सरकार की ऑड- इवन स्कीम पर सवाल खड़े किए।::---


*कोर्ट ने पूछा-कि ये स्कीम  प्रदूषण रोकथाम में कैसे सहायक होगी। अगर लोग आने जाने के लिए ज़्यादा ऑटो रिक्शा और  टैक्सी का इस्तेमाल करते हैं। फिर इस ऑड- इवन  स्कीम लागू करने का मकसद क्या है। इससे क्या फायदा होने वाला है?*


कोर्ट ने पूछा कि ये स्कीम प्रदूषण रोकथाम में कैसे सहायक होगी। अगर लोग ऑटो रिक्शा और  टैक्सी का इस्तेमाल करते हैं फिर इस स्कीम को लागू करने का मकसद क्या है ?


*कोर्ट ने दिल्ली सरकार के वकील से कहा कि अगर आप प्रदूषण की रोकथाम के लिए डीजल गाड़ियों पर रोक लगाते है, तो समझ में आता है।पर odd-even स्कीम लागू करने का मकसद क्या है ?आप इस स्कीम के जरिये एक तरह की गाड़ियों के सड़क पर चलने पर रोक लगा रहे है, वहीं दूसरी तरफ  इसके एवज में दूसरी गाडिया( ऑटो- रिक्शा ) चल रही है*


ऑड इवन इन पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा लोगों की कार घर पर रखवा कर क्या हासिल हो रहा है लोग ऑटो व टैक्सी से चल रहे हैं ऑटो से ज्यादा प्रदूषण हो रहा है


जस्टिस दीपक गुप्ता ने कहा कि जब मैं सुप्रीम कोर्ट आया था तो मैंने 3 साल में 3000 बस दिल्ली की सड़कों पर लाने का आदेश दिया था लेकिन सिर्फ 300 आई


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से