उ0प्र0 पाॅवर कार्पोरेषन लिमिटेड में हुये पी0एफ0 घोटाले के लिए भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेंदार ठहराते हुये मा0 उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीष से पूरे प्रकरण की जांच कराने की मांग ::--अनिल दुबे


लखनऊ 5 नवम्बर। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने उ0प्र0 पाॅवर कार्पोरेषन लिमिटेड में हुये पी0एफ0 घोटाले के लिए भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेंदार ठहराते हुये मा0 उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीष से पूरे प्रकरण की जांच कराने की मांग की है। 
आज जारी बयान में श्री दुबे ने कहा कि कार्पोरेषन के कर्मचारियों की भविष्य निधि के लिए बने ट्रस्ट की बैठक भाजपा सरकार मंे 24 मार्च 2017 को हुयी थी जिसमें दोनो अधिकारियों ने डी0एचएफ0एल0 को निधि दिये जाने का निर्णय लिया गया था। उन्होंने कहा कि कार्पोरेषन के कर्मचारियों के 2267 करोड रूपये जो डी0एच0एफ0एल0 में अब भी जमा है सरकार उसका नोटिफिकेषन जारी कर उसकी गारण्टी दे। सरकार द्वारा सी0बी0आई0 जांच की सिफारिष से यह स्पष्ट है कि भाजपा सरकार डरी हुयी है और सच्चाई को छिपाने में लग गयी है। उ0प्र0 पाॅवर कार्पोरेषन जैसे महत्वपूर्ण विभाग जिसे मेहनत से कर्मचारियों ने खड़ा किया है उसमें इतना बडा घोटाला हुआ जिससे कार्पोरेषन का पूरा प्रबंध तंत्र जिम्मेदार है और एफ0आई0आर0 की काॅपी से स्पष्ट हो गया कि भाजपा सरकार में ही डी0एच0एफ0एल0 को निधि का भुगतान किया गया था। 
श्री दूबे ने कहा कि घोटाले में भाजपा का मूल चरित्र उजागर हो गया है। मंत्री अपने बचाव में तथ्यहीन तर्क दे रहे हैं। अपने काले कारनामों की पूर्ववर्ती सरकारों पर डाल करके किनारा करने की असलियत जनता जान गई है। महामहिम राज्यपाल को इस घोटाले में हस्तक्षेप कर असली दोषियों पर कार्यवाही करानी चाहिए। साथ ही उन्होंने घोटाले की तह तक जाने के लिए पूरे प्रकरण की मा0 उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायधीष जांच कराने की मांग की है जिससे सच्चाई जनता के सामने आ जाये और भाजपा सरकार बेनकाब हो सके। 


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से