उप मुख्यमंत्री  श्री केशव प्रसाद  मौर्य ने प्रयागराज मे आयोजित ध्यानोत्सव कार्यक्रम मे -ध्यान और योग को बढ़ाया  दिये जाने  की आवश्यकता  पर दिया बल:::--- 


    उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य नेआज प्रयागराज   स्थित  एम0जी0रोड ,के0पी0 ग्राउण्ड (जार्ज टाउन मैडिकल कालेज  चौराहे के पास)मे आयोजित ध्यानोत्सव कार्यक्रम  मे बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग  किया।



 लखनऊ:17नवम्बर 2019



            उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद  मौर्य ने आज प्रयागराज   स्थित  एम0जी0रोड ,के0पी0 ग्राउण्ड (जार्ज टाउन मैडिकल कालेज  चौराहे के पास)मे आयोजित ध्यानोत्सव कार्यक्रम  मे बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग  किया।3दिवसीय ध्यानोत्सव कार्यक्रम  के   दूसरे दिन  आज उन्होने दीप प्रज्ज्वलित  कर कार्यक्रम  का शुभारम्भ  किया।


इस अवसर पर  उन्होने कहा कि इस ध्यानउत्सव  कार्यक्रम  के माध्यम से लोगो को संतुलित जीवन जीने  की कला सिखाई  जा रही है। इस मुहिम मे विशेषकर युवा वर्ग  की भागीदारी  होना  बहुत ही अच्छा  है। ऐसे आयोजन  तनावमुक्त  जीवन जीने  के लिए  बहुत ही लाभकारी सिद्ध होते हैं।  कहा कि ध्यानोत्सव का उद्देश्य  यही है कि कैसे लोगो के मन को स्थिर करके दिव्य विचारों के लिए  प्रेरित किया जाए। 


 उन्होने कहा कि  वह चाहते हैं कि ऐसे ध्यान उत्सव बार -बार प्रयागराज की धरती पर हों यौगिक प्राणआहुति द्वारा ध्यान करने में जो हल्केपन का अनुभव होता है, वह  सराहनीय है।
 सभी के संतुलित जीवन जीने के लिए व आज की भाग दौड़ की ज़िन्दगी में यह अत्यंत आवश्यक  है।      इस भव्य,  दिव्य व प्रेरणाप्रद  आयोजन के लिए   उन्होने आयोजको  बधाई, दी इससे पूर्व उन्होंने प्रयागराज में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया।  पुराना जी टी रोड , झूंसी स्थित गोधाम (निकट लाला मनोहर दास इंटर कॉलेज )में गो पूजन करके गायों को गुड़ का भोग लगाया ।इससे पहले अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद सर्किट हाउस में उन्होंने जनसुनवाई  भी की।


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से