उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डाॅलर की बनाये जाने के सम्बन्ध में उच्च स्तरीय बैठक:::--


प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डाॅलर की बनाये जाने के सम्बन्ध में उच्च स्तरीय बैठक प्रधानमंत्री जी के देश की अर्थव्यवस्था को वर्ष 2024 तक 05 ट्रिलियन डाॅलर बनाये जाने के संकल्प को साकार करने में उ0प्र0 की महत्वपूर्ण भूमिका: मुख्यमंत्री



निर्धारित समयावधि में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डाॅलर बनाने का लक्ष्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 01 ट्रिलियन डाॅलर का बनाने के लिए दीर्घकालिक नीतियां एवं सुदृढ़ आधारभूत संरचना के साथ प्रभावी सुशासन, तीव्र निर्णय लेने की प्रक्रिया और बेहतर उत्तरदायित्व के लिए संस्थात्मक पुनर्संरचना, लक्षित नीतियां एवं नियम बनाने होंगे



राज्य की अर्थव्यवस्था को 01 ट्रिलियन डाॅलर की बनाने के सम्बन्ध में 07 प्रतिष्ठित संस्थानों-आई0आई0एम0 लखनऊ,
अर्नेस्ट एण्ड यंग, आई0आई0एम0 बंगलौर, ग्राण्ट थार्टन, आई0आई0एम0 अहमदाबाद, के0पी0एम0जी0 तथा जापानी ग्रुप द्वारा अपने-अपने प्रस्तुतिकरण कर सुझाव दिये।



संस्थाओं से प्राप्त सुझावों के आधार पर राज्य की अर्थव्यवस्था को 01 ट्रिलियन डाॅलर बनाने के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु रोडमैप तैयार कराया जाएगा।


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से