*लखनऊ ब्रेकिंग*पुराने लखनऊ में घने कोहरे के बीच CAA-NRC के खिलाफ हुसैनाबाद के घंटाघर पर हो रहा है विरोध प्रदर्शन:::--


कड़ाके की ठंड वा घने कोहरे मे महिलाएं वा बच्चे घंटाघर पर CAA और NRC के खिलाफ कर रहे हैं विरोध प्रदर्शन ,महिलाओं वा बच्चों द्वारा मोमबत्ती जलाकर विरोध प्रदर्शन जारी।



ठाकुरगंज के हुसैनाबाद स्थित घंटाघर पर महिलाओं वा बच्चों के प्रदर्शन को देखते हुए स्ट्रीट लाइट की गई बंद वही प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा लाइट बंद कर देने से प्रदर्शन नही रुकेगा...



काफी तादात में महिलाएं व बच्चे कर रहे हैं विरोध प्रदर्शन।



 लखनऊ-- 17, जनवरी,2020


दिल्ली की शाहीन बाग की तर्ज पर लखनऊ में प्रदर्शन जारी,अधिक संख्या में मुस्लिम महिलाएं कर रही हैं प्रदर्शन,दोपहर 3:00 बजे से लखनऊ के घंटाघर पर चल रहा है प्रदर्शन,


प्रदर्शन में छोटी बच्चियां भी है शामिल,सीएए और एनआरसी के खिलाफ हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर शांति पूर्ण तरीके से कर रही हैं प्रदर्शन,प्रदर्शन में लगातार महिलाओं की संख्या में हो रही है बढ़ोतरी,


 मौके पर पुलिस के आलाधिकारी व अधिक संख्या में पुलिस बल के जवान है मौजूद, पुलिस ज्वाइंट कमिश्नर लॉ&आर्डर नवीन अरोड़ा भी धरना स्थल पहुँचे ,महिलाओ से बातचीत कर पुलिस प्रदर्शन को खत्म कराने में जुटे।
मौके पर भारी संख्या में यूपी पुलिस व आरएएफ बल मौजूद,महिलाओं द्वारा अनिश्चितकालीन प्रदर्शन करने की जा रही लगातार बात,पुलिस कर रही है महिलाओं को समझा बुझा कर यहां से हटाने की कोशिश।


मौके पर विकास चन्द्र त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी भी पहुंचे,शाम होते ही महिलाओं को प्रदर्शन से हटाने के लिए बंद की स्ट्रीट लाइटें,पुलिस ने बंद करवा दिए शौचालय-प्रदर्शनकारी महिलाएं ।





 


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से