उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने जारी की वर्ष 2019 की उपलब्धियां ::--


लखनऊ:24.जनवरी.2020

2019 उत्तर प्रदेश मेट्रोरेल कॉर्पोरेशन के लिए रहा उपलब्धियों भरा वाला साल
 वर्ष 2019 लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन जहा अभी एक शहर तक ही सिमित था वही इसको 23 अक्टूबर 2019 को यूपीऍमआरसीएल में प्रविर्तित कर दिया गया और इसके अन्दर उत्तर प्रदेश के शहरो में जहा भी मेट्रो रेल का कार्य किया जायेगा वो अब यूपीऍमआरसीएल हेड ऑफिस ‘लखनऊ’ के अंतर्गत रहेंगे पिछले साल 8 मार्च 2019 को चौधरी चरण सिंह एअरपोर्ट मेट्रो से मुन्शिपुलिया 22 किलोमीटर में मेट्रो के पुरे विस्तार के साथ इस पुरे खंड में रेल सञ्चालन को भी शुर कर दिया गया यह अपने आप लखनऊ मेट्रो और उत्तर प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि और गौरव की बात है |


इसके साथ ही लखनऊ मेट्रो ने वर्ष 2019 में ‘6’ राष्ट्रीय और अंतर्र राष्ट्रीय प्रख्यात पुरस्कार भी अर्जित किये जिसमे (1) पर्यावरण में उत्कृष्टता के लिए भारतीय बिल्डिंग कांग्रेस (IBC) ट्रॉफी,(2)ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE), सरकार द्वारा प्रतिष्ठित Energy राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार, (3)'रॉयल सोसाइटी फॉर द प्रिवेंशन ऑफ एक्सीडेंट्स - गोल्ड अवार्ड' 2019 के लिए प्रोजेक्ट / इंफ्रास्ट्रक्चर श्रेणी में प्रोजेक्ट / इन्फ्रास्ट्रक्चर श्रेणी में पूरे उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर के लिए सम्मानित किया गया।


(4) ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल ने पूरे 23 किमी लंबे उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर (चरण 1 ए) के निर्माण के दौरान अच्छे स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रबंधन के लिए एक मजबूत प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने के लिए प्रोजेक्ट / इन्फ्रास्ट्रक्चर की श्रेणी में लखनऊ मेट्रो को "अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार(5) भारतीय ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (IGBC) - भारत में शीर्ष निकाय में से एक को 'ग्रीन' प्रणाली के रूप में रेट करने और प्रमाणित करने के लिए एलऍमआरसी को "ग्रीन मेट्रो रेल सिस्टम"(6)10 जनवरी, 2019 को एलऍमआरसी को संगठन के पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली, आईएसओ 14001: 2015 में संगठन के पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली और व्यावसायिक स्वास्थ्य और सुरक्षा मूल्यांकन श्रृंखला की मान्यता में अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (ISO) के लिए सम्मानित किया गया:


वर्ष 2015 प्रमाण पत्र। (ओएचएसएएस) 18001: 2007 में अपनी प्राथमिकता कॉरिडोर (ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक) और मेट्रो डिपो के संचालन और रखरखाव के लिए प्रमाण पत्र पुरस्कारों से नवाज़ा गया और साल के अंत तक लखनऊ मेट्रो उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड में तब्दील हो गया |जिसमें कानपुर मेट्रो रेल निर्माण का काम भी नवम्बर 15,2019 को यहा पर शुर किया जा चूका है ,और इसके प्राथमिक खंड में आईआईटी कानपूर से मोतीझील तक लगभग 8.7 किलोमीटर के बीच निर्माण कार्य चल रहा है, बता दे की लखनऊ मेट्रो का प्राथमिक खंड जो की ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग था वह भी लगभग 8.1 किलोमीटर था | जहा लखनऊ मेट्रो ने समय से कुछ पूर्व अपने इस प्रारम्भिक खंड के निर्माण कार्यो को पूरा कर लिया गया था |


वही अब कानपुर मेट्रो का भी निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन लि: की उसी सिविल विभाग की देख रेख में यहा भी इसको किया जा रहा कानपुर मेट्रो के काम की तेजी का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है16 नवम्बर 2019 को कानपुर मेट्रो का उद्घाटन किया गया | विगत इन दो महीनो में कानपुर मेट्रो के निर्माण कार्य में जिसमे यहा पिलर्स लगाये जाने के लिए की जा रही पाईलिंग जो की एक जटिल कार्य सड़क के बीच सुरक्षा घेरो को बनाये रखते हुए किया जाता है और इस कार्य में  काफी तेजी देखी जा सकती है साथ ही यहा पर बने कास्टिंग यार्ड में एलिवेटेड भाग में लगने वाले यू,गर्डर इसके बनायीं ढलाई का कार्य भी एक तरफ से किया जा रहा है|


जनसंपर्क विभाग
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा जारी।


 


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से