उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री व मुज़फ्फरनगर से विधायक कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ भेजा गया गंगा यात्रा में शामिल होने का आमंत्रण पत्र उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को दिया::--


देहरादून, 23 जनवरी। मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश   योगी आदित्यनाथ के निमंत्रण पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत 27 जनवरी को बिजनोर में गंगा यात्रा के शुभारंभ व गंगा पूजन में सम्मलित होंगें।



    उत्तर प्रदेश में स्वतंत्र प्रभार मंत्री व मुज़फ्फरनगर से विधायक कपिल देव अग्रवाल योगी जी का आमंत्रण लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत जी से भेंट की और बिजनोर से गंगा यात्रा व पूजन में सम्मलित होने का अनुरोध किया जिस पर श्री रावत ने प्रसन्नता पूर्वक सहमति प्रदान की।



   कपिल देव ने उत्तराखंड मुख्यमंत्री जी को बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के श्री गंगा के प्रति अटूट श्रद्धा, स्वच्छता व निर्मलता के संकल्प को गति देने के लिए  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने 27 से 31 जनवरी तक बिजनौर से कानपुर व बलिया से कानपुर तक दो यात्राएं शुरू होंगी।


1358 किलोमीटर लंबी इस यात्रा में 27 जिलों, 1000 ग्रामसभाओं, 21 नगरीय छेत्रों में गंगा के प्रति जनजागरण, शुद्धता, स्वच्छता, पवित्रता के साथ सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन,  गंगा मैदान, वृक्षारोपण,  शिक्षा, पर्यावरण, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से