ब्रेकिंग न्यूज़ एटा नागरिकता संशोधन अधिनियम CAA, जुमे की नमाज़ को लेकर जनपद में बरती गई विशेष सतर्कता* ::::-------


*डीएम, एसएसपी सहित अन्य अधिकारियो ने पुलिस बल के साथ रूट मार्च कर जाना सुरक्षा व्यवस्था का हाल*
---------------------------------



एटा। पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर तनाव एवं शुक्रवार को जुमे की नमाज को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में पुलिस, प्रशासन अलर्ट रहा। जिलाधिकारी सुखलाल भारती, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर इरफान नासिर खान सहित अन्य अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ शहर में रूट मार्च पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। 



*डीएम, एसएसपी ने इस अवसर पर* शहर के प्रमुख चौराहे माया पैलेस के निकट पहुंचकर यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को चेक किया। डीएम, एसएसपी ने इस अवसर पर जिले के संभ्रांत नागरिकों एवं आमजनमानस वार्ता कर संपूर्ण जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की। डीएम ने इस अवसर पर निर्देश दिए कि जिले में यदि कोई माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को दी जाए। कानून एवं शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।



*डीएम ने विकासखंड सकीट क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर किया औचक निरीक्षण*
-----------------------------------



*29 फरवरी को आयोजित प्रमुख विषयों की परीक्षा के दौरान जनपद में विशेष सतर्कता बरती जाए-डीएम*
---------------------------------



एटा। डीएम सुखलाल भारती ने शुक्रवार को प्रथम पाली में विकासखंड सकीट क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर हाईस्कूल की संस्कृत विषय की आयोजित परीक्षा का जायजा लिया। डीएम ने निरीक्षण के दौरान पाया कि आदर्श इंटर कॉलेज उमेदपुर मैं एक परीक्षार्थी, रामसिंह बिट्टन देवी इंटर कॉलेज उमेदपुर में 2 परीक्षार्थी एवं डीएवी इंटर कॉलेज सकीट में 38 परीक्षार्थी संस्कृत विषय की परीक्षा दे रहे थे। डीएम ने इस दौरान मौजूद परीक्षार्थियों से पूछताछ की साथ ही नकल न करने की हिदायत भी दी। मौजूद केंद्र व्यवस्थापको को निर्देश दिए परीक्षार्थी कम होने के बावजूद केंद्र पर समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित रहनी चाहिए। 


           *डीएम ने इस दौरान* परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट न मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए 29 फरवरी को प्रथम एवं द्वितीय पाली में आयोजित परीक्षा के दौरान समस्त स्टेटिक मजिस्ट्रेट को अपने-अपने केंद्र पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि 29 फरवरी को  जीव विज्ञान, गणित  सहित अन्य प्रमुख विषयों की परीक्षा है,  जिसे गंभीरता से लेते हुए हर हाल में सुचितापूर्ण ढंग से जनपद के सभी केंद्रों पर संपन्न कराया जाए। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट निरंतर भ्रमण सील रहें,  केंद्र पर चल रहे सीसीटीवी आदि को भी सघनता से चेक किया जाए।  यदि कहीं कोई समस्या है तो उसको अधिकारियों के संज्ञान में अवश्य लाई जाए, जिससे कि समय रहते त्वरित कार्रवाई की जा सके।


*डीएम ने सकीट थाने का किया औचक निरीक्षण*
-----------------------------------



*समुचित साफ-सफाई न मिलने, थाने में अंधेरा पाए जाने पर डीएम ने थानाध्यक्ष को सुधार हेतु दिए सख्त निर्देश*
----------------------------------



एटा। डीएम सुखलाल भारती ने शुक्रवार को यूपी बोर्ड परीक्षाओं का निरीक्षण करने के उपरांत तहसील सदर क्षेत्र के थाना सकीट पहुंचकर औचक निरीक्षण किया डीएम ने इस दौरान सर्वप्रथम थाने पर स्थापित हेल्पडेस्क पर जाकर देखा कि जनता की समस्याओं का कैसे निस्तारण किया जा रहा है। डीएम ने हेल्प डेस्क पर मौजूद कर्मचारी को निर्देश दिए कि थाने में आने वाले प्रत्येक फरियादी की समस्या नोट की जाए साथ ही उसकी समस्या के निस्तारण हेतु पुरजोर प्रयास किया जाए। 


       


  *डीएम ने थाना परिसर* का निरीक्षण करने के उपरांत पाया कि थाने में काफी अंधेरा था साथ ही थाना परिसर में साफ-सफाई का भी अभाव था। डीएम ने उक्त स्थिति को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष को कड़ी हिदायत दी कि थाने में समुचित प्रकाश की व्यवस्था की जाए। थाने में अवस्थापना सुविधाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार योग्य नहीं होगी। डीएम ने इस दौरान संपूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर, थाना समाधान दिवस रजिस्टर, निरीक्षण पंजिका, अपराध रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर आदि का अवलोकन करते हुए लंबित मुकदमों का शीघ्रता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। डीएम ने निर्देश दिए कि थाने में माल मुकदमा का भी शीघ्रता से निस्तारण किया जाए, जनता को त्वरित न्याय दिलाने में थाना स्टाफ द्वारा पूर्ण रूप से सहयोग किया जाए।


 


 


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से