ब्रेकिंग न्यूज़:संत शिरोमणी गुरु रविदास जी की जयंती के अवसर पर आज बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ में अम्बेडकर यूनिवर्सिटी दलित स्टूडेंट्स यूनियन (AUDSU) द्वारा निकाली शोभायात्रा :::---


मानवतावादी महान संत शिरोमणी गुरु रविदास जी की जयंती के इस पावन बेला पर आज बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ में अम्बेडकर यूनिवर्सिटी दलित स्टूडेंट्स यूनियन (AUDSU) के द्वारा सिद्धार्थ बॉयज हॉस्टल से बाबासाहेब की प्रतिमा तक जयभीम, जय रविदास, जयसंविधान, बाबासाहेब, संविधान निर्माता.......आदि नारो और ढोल नगाड़ों के साथ कैंपस में शोभायात्रा निकाली ।


इस कार्यक्रम के आयोजक में सुधाकर पुष्कर,बसन्त कुमार कनौजिया, प्रदीप कुमार राय, विनय कनौजिया, विजय प्रकाश, चंद्रावती, दयानद, भुनेसेरी, रविन्द्र, सतेंद्र बृजेश कुमार सुभम, अनीश आदि सैकङो छात्र/छात्राओं ने शोभा यात्रा में शामिल हुए।



इस कार्यक्रम के आयोजक में सुधाकर पुष्कर,बसन्त कुमार कनौजिया, प्रदीप कुमार राय, विनय कनौजिया, विजय प्रकाश, चंद्रावती, दयानद, भुनेसेरी, रविन्द्र, सतेंद्र बृजेश कुमार सुभम, अनीश आदि सैकङो छात्र/छात्राओं ने शोभा यात्रा में शामिल हुए।



इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में रूपेश कुमार क्षेत्रीय अध्यक्ष यू.पी.रोडवेज इम्पलाईज यूनियन के पहुँचकर माल्यर्पण किया और अपने विचार रक्खे । रूपेश नेे बताया कि सन्त रविदास शान्ति, प्रेम, सत्य और पुनर्जागरण के अग्रदूत थे । अपने विचारों से सम्पूर्ण जगत में सामाजिक एकता व समरसता का संदेश देने वाले महान संत, दर्शनशास्त्री, कवि,और समाज-सुधारक पूज्य रविदास जी की 643 वे जयंती पर उन्हें नमन । विभिन्न सामाजिक बुराईयों को दूर करने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उनके सन्देश हमे सदैव मार्गदर्शन करते रहेंगे ।


निवेदक मण्डल : अम्बेडकर यूनिवर्सिटी दलित स्टूडेंट्स यूनियन (AUDSU)


 


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से