लखनऊ ब्रेकिंग न्यूज़ 14 फरवरी*'वैलेंटाइन डे' को 'फैमिली यूनिटी डे' के रुप मैं मनाने के लिए सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ के छात्र-छात्राओं ने किया पैदल मार्च*


लखनऊ, 14 फरवरी 2020: *सिटी मोंटेसरी स्कूल,*


लखनऊ के छात्रों द्वारा *'वेलेंटाइन डे'* को *'फैमिली यूनिटी डे'* के रुप में मनाने के लिए जन-जागरण हेतु एक मार्च निकाला। यह *'फैमिली यूनिटी मार्च'* सी.एम.एस. हेड ऑफिस 12, स्टेशन रोड से चल कर, नगर निगम कार्यालय, लखनऊ के पास समाप्त हुआ। मार्च की अगुवाई सी.एम.एस. संस्थापक *डॉ जगदीश गाँधी* व *डॉ भारती गाँधी जी* ने की। 



सी.एम.एस. संस्थापक *डॉ जगदीश गाँधी* व *डॉ भारती गाँधी जी* ने प्रेस व मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज *'वेलेंटाइन डे'* को वर्तमान समय में जिस प्रकार से युवा पीढ़ी इसे मना रही है, उससे समाज दिग्भ्रमित  हो रही है। *डॉ  जगदीश गाँधी* ने कहा कि " *'वेलेंटाइन डे'* के पर्व को *'वैवाहिक जीवन कि सुदृढ़ता'* एवं *'पारिवारिक एकता दिवस'* के रूप में मानाने का सन्देश दिया हैं। सी.एम.एस. में पढ़ने वाले 56,000 से भी अधिक बच्चों के जरिये इस समाज से यह अपील की हम *'वैलेंटाइन डे'* को *'वैवाहिक जीवन कि सुदृढ़ता'* एवं *'पारिवारिक एकता दिवस'* के रूप मानाने का तथा *संत वैलेंटाइन* की कुर्बानी को याद करने का है।"



 


यह जानकारी सी.एम.एस. के हेड, इंटरनेशनल रिलेशन्स, *श्री शिशिर श्रीवास्तव* ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।


 


 


 


 


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से