प्रदेश भर में आज सम्पन्न हुआ मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का दूसरा आयोजन में बड़े स्तर पर लोगो को मिली चिकित्सा सेवाएं::--देवेश चतुर्वेदी


प्रति रविवार समस्त जनपदों में  प्रातः १० बजे से दोपहर २:०० बजे  तक लगेगा मुख्यमंत्री  जन आरोग्य मेला।



लखनऊ : 9 फरवरी 2020


प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थय एवं परिवार कल्याण श्री देवेश चतुर्वेदी  ने जानकारी दी है कि आज प्रदेश के समस्त जनपदों में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का दूसरा आयोजन किया गया।  उन्होंने अवगत कराया है कि आज प्रदेश भर संपन्न इस  आरोग्य मेले से सम्बन्धित जनपदों से प्राप्त अद्यतन सूचना के अनुसार  कुल 400658 रोगी (पुरूश 156743 महिलायें.183203 बच्चे. 60712 ) लाभान्वित हुए। उन्होंने बताया है की  11882 गम्भीर रोगियों का उच्च चिकित्सालयों में उपचारार्थ सन्दर्भन किया गया तथा 32669 गोल्डेन कार्ड वितरित किये गये।
जनपदों से  अपलोड की जा रही  सूचना के अनुसार मेले में कुल 9113 चिकित्सकतथा 19487 पैरामेडिकल स्टाफ एवं 6115 आंगनबाड़ी कार्यकत्र्री ने अपनी सेवायें दीं हैं। प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थय ने बताया है की प्रत्येक रविवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ चिकित्सा षिक्षा, महिला एवं बाल विकास एवं पुश्टाहार विभाग तथा पंचायती राज विभाग के साथ इण्डियन मेडिकल एसोसियेषन के सहयोग से प्रदेष के समस्त जनपदों के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक  मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला के आयोजन का आयोजन होगा। इस मेले का शुभारम्भ दिनांक २ फरवरी, 2020 से किया गया तथा माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा स्वयं इसका जनपद चन्दौली में शुभारम्भ किया गया।
ज्ञात हो की उपकेन्द्रों, प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला चिकित्सालय तथा चिकित्सा महाविद्यालयों में चिकित्सा एवं उपचार तथा निदान की सेवाओं के साथ जन सामान्य के स्वास्थ्य से संबंधित, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ चिकित्सा शिक्षा, महिला एवं बाल कल्याण, पंचायती राज तथा अन्य संबंधित विभागों में अनेक जन कल्याणकारी योजनायें सरकार की तरफ से क्रियान्वित की गयी है, परन्तु समाज के अन्तिम व्यक्ति तक योजनाओं तथाउनकी उपलब्धता के बारे में पूरी जानकारी न उपलब्ध होने के कारण उनका अपेक्षित लाभ अन्तिम छोर तक मिलने में कठिनाई आती है। उपर्युक्त के दृश्टिगत माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा इस मेले का शुभारम्भ किया गया है 
                         मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का उद्देष्य जन सामान्य को स्वास्थ्यविभाग की योजनाओं एवं उपलब्धता के विशय में जागरूक करना, समाज के अन्तिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराना, माननीय प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व माननीय मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान की जागरूकता तथा गोल्डेन कार्ड का वितरण तथा गम्भीर रोगियों की समुचित स्क्रीनिंग कर
चिकित्सालयों में सन्दर्भित करना है। मेले के समुचित क्रियान्वयन की सुदृढ़ रणनीति बनाई गई है, जिसके तहत जिलाधिकारियों के नेतृत्व में सभी ग्रामीण/नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मेले के आयोजन का माइक्रोप्लान तैयार किया गया है जिसमें अन्तर्विभागीय (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, चिकित्सा षिक्षा, महिला एवं बालविकास एवं पुश्टाहार विभाग के साथ इण्डियन मेडिकल एसोसियेषन के समन्वयव सहयोग के साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के समस्त संसाधनों का यथोचित उपयोग करते हुए मेले का आयोजन किया जा रहा है।
मेले का अनुश्रवण वरिश्ठ अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है तथा मेले से संबंधित कार्यकलापों व उपलब्धियों की तत्काल आन लाइन रिपोर्ट भी जनपदों  में तैयार कर पोर्टल पर अपलोड की जा रही है । स्वास्थ्य विभाग नोडलके रूप में रिपोर्ट के विष्लेशण एवं तदनुसार कार्यवाही कर रहा है। 
इस प्रकार मेले में सामान्य रोगों के उपचार एवं जाॅंच की व्यवस्था, बच्चों एवं गर्भवती माताओं के टीकाकरण, परामर्ष, जाॅंच व उपचार की सुविधायें, तपेदिक, मधुमेह, उच्च रक्तचाप सहित ष्वसन रोग, उदर रोग, हेपेटाइटिस, हृदयरोग आदि रोगियों के चिन्हीकरण, उपचार एवं एम्बुलेंस द्वारा सन्दर्भन कीकार्यवाही, आंगनबाड़ी कार्यकत्र्रियों द्वारा कुपोशित बच्चों के चिन्हीकरण एवं उनके समुचित पोशण की व्यवस्था सुनिष्चित कराई जा रही है।


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से