उत्तर प्रदेश में लक्ष्य के सापेक्ष 5,59,990 किसानों से 53 लाख मी0टन हुई धान की खरीद ::--धुन्नी सिंह


लखनऊः 11 फरवरी,2020

उत्तर प्रदेश में धान खरीद वर्ष 2019-20 में निर्धारित लक्ष्य 50 लाख मी0टन के सापेक्ष 5,59,990 किसानों से अब तक 53 लाख मी0 टन धान खरीदा जा चुका है, जो लक्ष्य का लगभग 105 प्रतिशत है। किसानों को 8965.99 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया है। 

यह जानकारी खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री, श्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह (धुन्नी सिंह) ने आज बापू भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि आगामी रबी में गेहूॅ का समर्थन मूल्य 1925 रूपये प्रति कुंतल निर्धारित है। गत वर्ष में गेहूॅ का समर्थन मूल्य 1860 रूपये प्रति कुंतल था जो पिछली बार की तुलना में 65 रूपये प्रति कुंतल अधिक है। 

 

Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से