उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने पेश की मानवता की मिसाल:::--


दिनांक-23-2-20 को हैदरगढ़ डिपो की बस संख्या- UP 78 FN 1736 के लखनऊ से गोरखपुर मार्ग पर संचालन के दौरान एक यात्री का सामान से भरा बैग व 29200 रुपये छूट गए जिसपर बस परिचालक श्री उमेश शुक्ला द्वारा सब यात्रियों के उतरने के बाद बैग के बारे में एआरएम श्री काशी प्रसाद को सूचना दी गयी


 एआरएम  द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में परिचालक द्वारा सम्बंधित यात्री से बात की गई तो वह अपने खोये हुए बैग के मिलने की बात से बहुत खुश हुए और आज दिनांक 24 फरवरी 2020 को बस यात्री श्री ईश्वर चंद विद्यासागर, सेवा निवृत्त इंजीनियर, एरिगेशन विभाग, डिपो कार्यशाला अमौसी से अपना बैग व पैसे पाकर खुश हुए ।


उपरोक्त सराहनीय कार्य हेतु बस के चालक परिचालक एवं एआरएम श्री काशी प्रशाद के कुशल नेतृत्व एव प्रबन्ध तंत्र की प्रशंसा की।


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से